Haryana News: अब रेवाड़ी में रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, गुरुग्राम समेत विदेशों जैसे बनेंगे हरियाणा के ये रेलवे स्टेशन
रेवाड़ी :- जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर है. नई दिल्ली- -जयपुर के बीच कुछ महीने पहले जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है वह अब August महीने से रेवाड़ी जंक्शन पर भी रुकेगी. दिल्ली-जयपुर के बीच रेवाड़ी ही सबसे बड़ा जंक्शन है. इसके अतिरिक्त गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी रेलवे स्टेशन नवीनीकरण योजना का शुभारंभ जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किया जाएगा.
रेल मंत्री को विभिन्न मांगों से करवाया अवगत
नवीनीकरण के दौरान इन रेलवे स्टेशनों पर करोड़ों रुपए खर्च कर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, ट्रेन डिस्प्ले, फुटओवर ब्रिज, Waiting Room आदि बनाए जाएंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की तरफ से संसद भवन कार्यालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी गई. साथ ही रेलमंत्री को क्षेत्र की अन्य मांगों के बारे में भी सूचना दी. राव ने रेल मंत्री से रेवाड़ी रेलवे Station पर वॉशिंग लाइन की स्थापना करने की पुरानी मांग की जानकारी दी.
अगस्त महीने से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर होगा वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज
रेल मंत्री ने बताया कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन बड़ा जंक्शन है. यहां पर वॉशिंग Line अवश्य बनाई जानी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन बनेगी. रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत Stoppage पर किए गए वादे को याद करवाते हुए राव ने रेल मंत्री को बताया कि अभी तक वंदे भारत को रेवाड़ी में रुकने की अनुमति नहीं मिली है. इस पर रेल मंत्री ने राव को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगस्त महीने से वंदे भारत का स्टॉपेज रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जाएगा.
नवीनीकरण के बाद स्टेशनों पर मिलेंगी कई तरह की बेहतरीन सुविधाएं
रेलवे मंत्री ने जानकारी दी कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में लगभग 200 करोड़ रुपए, पटौदी रेलवे स्टेशन पर करीबन 7 करोड़ रुपए, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर करीबन 12 करोड़ 83 रिनोवेशन पर खर्च की जा रही है. इन स्टेशनों के Renovation से यात्रियों को स्टेशनों पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और अनेक स्टेशनों पर दूसरी Entry से भी रेलवे स्टेशन पर प्रवेश कर पाएंगे.