गैजेट

अब एक ही फोन नंबर से 2 स्मार्टफोन्स में चलेगा WhatsApp, जान लें ये आसान तरीका

 टेक डेस्क :- आज कल WhatsApp पूरी दुनिया में एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप बन गया है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक Multi Device मोड ऑफर कर रही है. इससे यूजेस अपने फोन को On किए बगैर ही कई और PC में अपने व्हाट्सएप ऐप को यूज कर सकते हैं. हालांकि इस ऑफर के तहत आपको किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में ऐप को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाती है. इसके पुराने अपडेट से किसी दूसरे टैबलेट में Account को यूज किया जा सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

whatsapp

एक ही नंबर से दूसरे फोन में कर सकते हैं व्हाट्सएप शुरू

अगर आप अपने व्हाट्सएप को किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में यूज करना चाहते हैं तो आपको एक सिंपल ट्रिक करनी होगी. इसमें आपको अपने दूसरे फोन को बतौर टेबलेट शो करना होगा. इसके बाद इस टेबलेट को आपको अपने फोन से लिंक करना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

फोन में APK करना होगा डाउनलोड

यह सब करने से पहले आपको अपने प्राइमरी फोन में व्हाट्सएप को बीटा में अपडेट करना होगा. अगर आपने अभी तक बीटा प्रोग्राम में साइनअप नहीं किया है तो इसके लिए आपको पहले APKmirror पर जाना होगा और उसके साथ-साथ लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा APK को डाउनलोड करना पड़ेगा. लेटेस्ट वर्जन v2.22.25.8 या इससे भी ऊपर का होगा. इसके बाद आपको APK को डाउनलोड करना पड़ेगा. फिर आपको होमस्क्रीन से टैबलेट सपोर्ट के लिए अलर्ट मिल जाएगा.

दूसरे फोन में पहले से नहीं होना चाहिए व्हाट्सएप

पहले वाले फोन की सेटिंग के बाद आपको अपने दूसरे फोन में आना होगा. आपको दूसरे फोन में ध्यान रखना होगा कि यहां पर पहले से व्हाट्सएप एक्टिव ना हो. आगे बढ़ने से पहले आपको एंड्राइड को जरा सा ट्रिक करना होगा और बताना होगा कि यह फोन एक टैबलेट है. ऐसा करने के लिए आपको फोन में सेटिंग में जाना होगा. वहां आपको डेवलपर्स सेटिंग में जाना होगा. सभी Phone में डेवलपर्स पर सेटिंग अलग-अलग हो सकती है. इस सेटिंग को करने के लिए आप गूगल पर सर्च कर के गूगल की मदद ले सकते हैं.

 डेवलपर्स सेटिंग को करना होगा एक्टिवेट

डेवलपर्स सेटिंग में आपको सबसे पहले Smallest Width सेटिंग को खोजना होगा. इसके बाद ओरिजिनल वैल्यू को नोट करना होगा और फिर इसकी वैल्यू को 600 पर सेट कर के इस को Save करना होगा. इसके बाद आपको सेम व्हाट्सएप APK फाइल को दूसरे फोन में भी इंस्टॉल करना होगा.

दिखाई देगा एक क्यूआर कोड

इस सेटअप में आपको लैंग्वेज का ऑप्शन दिखाई देगा. उसमें से आपको एक लैंग्वेज Select करनी होगी. साथ ही टर्म और कंडीशन पर भी आपको एग्री करना होगा. यह सब करने के बाद आपको यहां रेगुलर व्हाट्सएप सेटिंग की जगह पर क्यूआर कोड दिखाई देगा जो व्हाट्सएप वेब यूजर करते समय ब्राउज़र शो करता है, वैसा ही क्यूआर आपको यहां पर दिखाई देगा. इस QR-code के जरिए आप प्राइमरी फोन को टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं.

पकड़े जाने पर बंद हो सकता है व्हाट्सएप

यह सब करने के बाद आप दोनों फोंस में एक ही अकाउंट यूज कर पाएंगे. इसके बाद आपको सेकंड फोन यानी बनाए टैबलेट में डेवलपर सेटिंग को ओरिजिनल नंबर में वैल्यू को ऐड करना होगा. यह सब करने के बाद यूआई पहले जैसा हो जाएगा. आप सबको बता दे कि बार-बार अकाउंट को स्विच करने या ट्रिक पकड़े जाने पर आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button