अब इस प्रकार आसान तरीके से चेक कर सकते हैं आपका CIBIL स्कोर, एक मिनट मे ही हो जाएगा काम
नई दिल्ली :- यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस से लोन या क्रेडिट कार्ड हासिल करना कहीं ज्यादा आसान हो जाता है। लेकिन अगर स्कोर खराब हो, तो यह कई बार परेशानी की वजह बन सकता है। आमतौर पर क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है – जैसे कि आपने कितनी बार समय पर ईएमआई या कार्ड पेमेंट किया है।
अब अच्छी खबर ये है कि आपको इसे जानने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं – आप अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं।
क्रेडिट स्कोर चेक करने का आसान तरीका (CIBIL वेबसाइट से)
स्टेप 1: सबसे पहले CIBIL की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: यदि पहले से अकाउंट है, तो लॉग इन करें। नए यूज़र हैं, तो साइन अप करें।
स्टेप 3: नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 4: मोबाइल पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
स्टेप 5: अब सिस्टम आपसे पूछेगा कि आप फ्री स्कोर देखना चाहते हैं या पेड रिपोर्ट।
स्टेप 6: “फ्री ऑप्शन” चुनें – और स्क्रीन पर आपका CIBIL स्कोर दिख जाएगा।
UPI ऐप से भी मिल सकता है स्कोर – Paytm और Google Pay से
अब आप Paytm, Google Pay जैसे लोकप्रिय UPI ऐप्स से भी अपना क्रेडिट स्कोर मिनटों में जान सकते हैं।
-
Paytm पर: बस पैन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
-
Google Pay पर: एक बार बेसिक डिटेल भरनी होती है, उसके बाद एक क्लिक में स्कोर देख सकते हैं।
क्यों ज़रूरी है स्कोर जानना?
किसी भी लोन, क्रेडिट कार्ड या फाइनेंशियल प्लानिंग से पहले क्रेडिट स्कोर जरूर चेक कर लेना चाहिए। इससे न सिर्फ आपका अप्रूवल चांस बढ़ता है, बल्कि बेहतर ब्याज दरें भी मिल सकती हैं।