सोनीपत न्यूज़

Sonipat News: अब सोनीपत से जींद जाने में लगेंगे सिर्फ 50 मिनट, नवंबर से 799 करोड़ की लागत से बन रहे NH 352A पर दौड़ेंगे वाहन

सोनीपत:- क्षेत्र के मुरथल राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से जींद तक जो राष्ट्रीय राजमार्ग-352A बनाया जा रहा है उस पर नवंबर महीने से वाहन रफ्तार भरेंगे. इस National Highway को निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे और गांव बड़वासनी के पास पश्चिमी यमुना नहर के Parallel बनाए जा रहे NH- 334P से जोड़ा जाएगा. इसके निर्माण के बाद जो भी यात्री जींद से दिल्ली जाते हैं उनके लिए यह रास्ता बहुत ही आसान हो जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road 2 1

सोनीपत से जींद तक लगभग 80 KM लंबा हाईवे तैयार 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से 799 करोड़ रुपये के ख़र्च से राष्ट्रीय राजमार्ग-352A बनाया जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सोनीपत से जींद तक लगभग 80 किलोमीटर लंबा हाईवे तैयार किया जा रहा है. हाईवे को दो हिस्सों में वितरित किया गया है. एक हिस्सा सोनीपत से गोहाना और दूसरा गोहाना से जींद तक जाता है. दोनों ही हिस्सों का निर्माण कार्य अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है.

रोड पर बसे गांव के लिए बनाया जा रहा है बाईपास

दोनों हिस्सों में मिट्टी डालने का काम करीबन किया जा चुका है. एजेंसी Crossing पर फ्लाईओवर और नहरों पर पुल बना रही है. सोनीपत से गोहाना के बीच Road पर जो भी गांव बसे हुए है , वहां Bypass बनाया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि गांवों के लोग भी इस Highway का फायदा ले सके. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से कम समय में पूरी होगी यात्रा

राष्ट्रीय राजमार्ग-352ए बनने से सोनीपत से जींद तक करीब 80 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 50 मिनट में तय हो जाएगी. Highway की कमी के कारण वाहन चालकों को दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं. इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जींद का NH-44 और NH-334P से सीधा संपर्क हो जाएगा. इससे वाहन चालकों को काफी लाभ होगा क्योंकि उनके लिए दिल्ली आना जाना अब काफी सरल होने जा रहा है.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

नेशनल हाईवे -352A को गांव ईशापुर खेड़ी के पास निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे से Connect किया जाएगा. ऐसा होने के बाद वाहन चालक अमृतसर होते हुए कटरा तक आवागमन कर पाएंगे. गोहाना और जींद क्षेत्र के वाहन चालक जिन्हें दिल्ली, रोहतक, पंजाब के लुधियाना, अमृतसर व अन्य शहरों में जाना होता है, उनके लिए रास्ता सुगम हो जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग-352ए के अलावा दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे बनने से जिला में रोजगार के मौके भी उपलब्ध होंगे. बाहर की कंपनियों को भी यहां बड़े Project स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

नवंबर तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के DGM आनंद दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-352A November तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. यह राजमार्ग निर्माणाधीन दिल्ली- कटरा Expressway और एनएच- 334P से जुड़ा होगा. इसके बनने से सोनीपत और जींद के बीच का सफर कम समय में पूरा हो पाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button