नई दिल्ली :- रेलवे स्टेशन की तरह एयरपोर्ट पर भी लोग चाय पानी, किताबें और खाने-पीने जैसे सामान की तलाश में रहते हैं. अगर आप एयरपोर्ट पर दुकान खोलते हैं, तो आपको हर दिन, हर सीज़न कस्टमर मिलेंगे. ऐसे में आपकी तगड़ी कमाई हो सकती है.

एयरपोर्ट पर शुरू करें बिजनेस
भारत में फ्लाइट से सफर करने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. DGCA के डेटा के मुताबिक, हवाई यात्राओं में सालाना आधार पर 12% की बढ़ोतरी देखी गई है. रेलवे स्टेशन की तरह एयरपोर्ट पर भी लोग चाय पानी, किताबें और खाने-पीने जैसे सामान की तलाश में रहते हैं. अगर आप एयरपोर्ट पर दुकान खोलते हैं, तो आपको हर दिन, हर सीज़न कस्टमर मिलेंगे. ऐसे में आपकी तगड़ी कमाई हो सकती है.
एयरपोर्ट पर किन चीजों की खोल सकते हैं शॉप?
एयरपोर्ट पर आप गिफ्ट्स आइटम, शराब, कपड़े, चॉकलेट्स, आईसक्रीम, रेस्तरां, कोल्ड ड्रिंक्स, फूड कॉर्नर, ट्रैवेल के आइटम, बुक स्टॉल, फार्मासी या केमिस्ट की शॉप खोल सकते हैं. एयरपोर्ट पर आप किसी राज्य की संस्कृति को दिखाने वाले आइटम या जूलरी की शॉप भी खोल सकते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर शॉप खोलने के लिए कैसे स्पेस मिलेगा?
अगर आप जरूरी शर्तों को पूरा करते हैं, तो दिल्ली एयरपोर्ट पर दुकान खोलने के लिए स्पेस आराम से मिल जाता है. दुकान का मंथली रेट लिया जाता है. बिजली का बिल अलग से देना होगा. दुकान खोलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया जाता है. आपसे 6 महीने का एडवांस रेंट लिया जाएगा.
कितनी लागत आएगी?
एयरपोर्ट में दुकान शुरू करने के लिए बहुत ज़्यादा फंड्स की जरूरत पड़ेगी. दुकान शुरू करने में आपको करीब 22 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका ट्रैक रिकॉर्ड साफ़ है. ताकि आपको लोन लेने में दिक्कत न हो.