अब बिना इंटरनेट भी प्रयोग कर सकेंगे Google Map, 99% लोग नहीं जानते ये खास फीचर
टेक डेस्क :- आजकल हर कोई Google Map के सहारे अपने गंतव्य के लिए निकल जाता है. सबको पता है कि यदि फोन में गूगल मैप्स है तो किसी भी जगह को ढूंढा जा सकता है. गूगल मैप्स नेविगेशन के लिए बनाया गया एक Useful टूल है. इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी जगह पहुंच सकते है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट चाहिए होता है व आपको अपनी पसंदीदा लोकेशन Select करनी होती है.
गूगल मैप्स बताता है सबसे आसान और तेज रास्ता
जैसे ही आप अपनी Favorite लोकेशन सेलेक्ट करते हैं गूगल मैप्स आपको सबसे आसान और तेज रास्ता बताता है. गूगल मैप्स द्वारा बताए गए इस रास्ते से आप अपनी मंजिल को जल्दी पा सकते हैं. कई बार जब Internet की स्पीड कम होने से आपको नेविगेशन करने में काफी परेशानी आती है. लोकेशन भरने के बाद भी आपको सही रास्ता नहीं मिल पाता. आपको भी इस प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए आज हम आपको एक फीचर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
बंद इंटरनेट में भी कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बिना इंटरनेट के ही नेविगेशन कर पाएंगे. Google Maps के जिस फीचर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसके जरिए आप इंटरनेट बंद करके भी अपनी Location पर पहुंच सकते है. जब आप Network कवरेज से बाहर हो या फिर आपका इंटरनेट प्लान समाप्त हो गया हो तब भी आप इस फीचर के माध्यम से सही लोकेशन पर पहुंच सकते हैं.
ऑफलाइन रहकर भी कर सकते हैं इस्तेमाल
यह Feature आपके लिए काफी कारगर सिद्ध होने वाला है जो आपको मिनटों में अपने गंतव्य तक पहुंचा देगा. इस फीचर को Use करने के लिए बस यूजर्स को अपने गूगल मैप्स के Search Bar में जाकर OK मैप्स टाइप करना रहता है इसके बाद आपके सामने Map डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा. इसमें ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप Offline रहने के बाद भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. इसकी सेवा इतनी जबरदस्त है कि आपको विश्वास ही नहीं होगा कि आपका नेट बंद है.