फाइनेंस

अब UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, इस दिन से शुरू होगी सुविधा

नई दिल्ली:- EPFO के करोड़ों मेंबर्स के सदस्यों के लिए एक अच्छी खबर है. PF अकाउंट से पैसा निकालने के लिए अब उन्हें ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल  सरकार EPF विड्रॉल को आसान बनाने की योजना बना रही है. जल्द ही EPFO सब्सक्राइबर्स अपने PF अकाउंट का पैसा सीधे UPI और ATM के जरिए निकाल सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस स्कीम का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है और इस सुविधा को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत चल रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो यह सुविधा अगले 2-3 महीनों में UPI प्लेटफॉर्म पर लाइव हो सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bank atm

PF विड्रॉल प्रोसेस होगा फास्ट और आसान

UPI इंटीग्रेशन के बाद, EPFO मेंबर्स अपने क्लेम किए गए अमाउंट को डायरेक्ट अपने डिजिटल वॉलेट में रिसीव कर सकेंगे, जिससे विड्रॉल प्रोसेस फास्ट और आसान हो जाएगा. बता दें कि EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की कार्यकारी समिति ने यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के साथ खुद को इंटीग्रेट करने की रिटायरमेंट फंड बॉडी की योजना को मंजूरी दे दी है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कमेटी को इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में उस फ्रेमवर्क के बारे में बताया गया जिसके जरिए सब्सक्राइबर्स UPI प्लेटफार्मों के माध्यम से अपने प्रोविडेंट फंड के पैसे निकाल सकेंगे. शुक्रवार को EPFO की CBT (Central Board of Trustees) भी इस तरह की रूपरेखा को मंजूरी दे सकती है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया, अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत तक, यह सुविधा शुरु हो जाएगी. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहा है, लेकिन प्लान को एक्जिक्यूट करने के लिए तैयार है.

UPI के जरिए EPF विड्रॉल के फायदे?

  • PF विड्रॉल के लिए UPI की सुविधा से लोगों के लिए अपना पैसा निकालना बहुत आसान हो जाएगा. वह अपनी सेविंग को तुरंत एक्सेस कर सकेंगे. इस सुविधा से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मेंबर्स को काफी सुविधा होगी.
  • EPF विड्रॉल प्रोसेस, जो अभी फिलहाल लगभग 7 दिनों में पूरा होता है, UPI इंटीग्रेशन फैसिलिटी लागू होने के बाद कुछ घंटों या मिनटों में पूरा किया जा सकेगा.
  • इस सुविधा का एक और फायदा यह होगा कि क्लेम रिजेक्ट होने की संभावना कम हो जाएगी और ट्रांजैक्शन में ज्यादा पारदर्शिता आएगी.

हालांकि, EPFO की ओर से इस सुविधा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आगे की जानकारी तभी मिलेगी जब EPFO इस पर औपचारिक अधिसूचना (formal notification) जारी करेगा.

EPFO ATM के जरिये भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

इसके अलावा,  EPFO 3.0 प्रोग्राम के तहत EPFO अपने सदस्यों के लिए ATM से विड्रॉल की भी सुविधा देगा. इस सुविधा के शुरू होने के बाद बिना किसी लंबी प्रक्रिया के, तुरंत PF की रकम निकालना संभव हो जाएगा. EPFO ATM एक नई सुविधा होगी, जिसकी मदद से EPFO सब्सक्राइबर्स सीधे ATM से अपना प्रोविडेंट फंड (provident fund – PF) निकाल सकेंगे. EPFO 3.0 का मकसद यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाना, अपनी सेविंग्स तक आसान पहुंच प्रदान करना और कागजी कार्रवाई को कम करना है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे