भिवानी न्यूज़
अब सिर्फ आधे घंटे में पहुंच सकेंगे भिवानी से महम, यहाँ पर बनने जा रही है नई सड़क
भिवानी :- हरियाणा में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की निरंतर कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में, भिवानी-महम मुख्य सड़क मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज बहुत जल्द पूरा होगा और आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज पर अब एक पक्षीय अप्रोच बनाना बाकी है। पुल के अतिरिक्त कार्य भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।
जुलाई तक काम होगा पूरा
निगम ने रेलवे ओवरब्रिज पर क्रॉसिंग होने वाली बिजली की हाईटेंशन लाइनों को भी बदल दिया है। यही नहीं, बारिश से पहले भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर तारकोल की लेयर से तैयार किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है, तो जुलाई के आखिर तक वाहनों को इस पर चलाना शुरू हो जाएगा।