अब कैश निकलने के लिए नहीं जाना पड़ेगा ATM, इस प्रकार घर बैठे मिलेगा पैसा
नई दिल्ली :- आज का दौर ऐसा दौर है जिसमें हर किसी के पास ATM कार्ड हैं. ऐसे में जब भी आपको कैश की जरूरत होती है आपको एटीएम जाना होता है. पर आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं. आज आपको कैश निकालने के लिए एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि Cash खुद आपके पास आएगा. सुनने में यह थोड़ा हैरत भरा जरूर लग रहा होगा. पर ऐसा हो सकता है.
Cash खुद आएगा घर
दरअसल आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा का इस्तेमाल करके बिना किसी परेशानी क़े किसी बैंक घर पर कैश रिसीव कर सकते हैं. आप आधार एटीए सर्विस यानि कि AePS का लाभ उठाकर घर बैठे पैसा हासिल कर सकते हैं. भारतीय पोस्ट का पोस्टमैन स्वयं कैश लेकर आपके घर पर पहुंच जाएगा. अगर इस बारे में बात करें कि यह सुविधा क्या है तो आपको बता दें कि AePS एक ऐसी पेमेंट सर्विस हैं.
आधार के साथ लिंक होना चाहिए बैंक अकाउंट
जिसमें आधार से लिंक बैंक खाते के द्वारा केवल ग्राहक के बायोमेट्रिक का Use करके आप बेसिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रॉल, मिनी स्टेट्मेंट निकालना और आधार टू आधार फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपका बैंक खाता आधार के साथ लिंक होना चाहिए. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने जानकारी साझा की है कि अगर किसी ग्राहक के एक आधार से कई बैंक खाते लिंक हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें कोई भी ट्रांजैक्शन करते समय अपने बैंक खाते को Select करना होगा.
नहीं देना होगा कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज
वहीं एक ही बैंक में कई खाते होने की स्थिति में आपके उस खाते से पैसे निकाल पाएंगे, जो प्राइमरी होंगा. इसमें आपको बैंक खाते का ऑप्शन चुनने की जरूरत नहीं होगी. अगर आप कोई से सुविधा का इस्तेमाल करके अपने घर कैश मंगवाना है तो इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. पर अगर आप डोर स्टेप सर्विस का उपयोग कर रहे हैं तो इसके लिए बैंक आपसे Service Charge जरूर लेगा.
किस प्रकार उपयोग करें सर्विस
- इस सर्विस का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आईपीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप बैंकिंग को Select करना होगा.
- इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एड्रेस, पिन कोड, अपने घर के पास के सबसे करीबी पोस्ट ऑफिस और उस बैंक का नाम डालना होगा जिस बैंक में आपका खाता है.
- इसके बाद Agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके कुछ देर के बाद पोस्टमैन आपके घर पर कैश लेकर पहुंच जाएगा.
- एनपीसीआई ने AePS के द्वारा 10 हजार रुपये का कैश ट्रांजैक्शन Limit तय की है.