नई दिल्ली

अब आपका चेहरा ही बनेगा आपका आधार कार्ड, सभी कागजी झंझट होंगे खत्म

नई दिल्ली :- अब आपका चेहरा ही होगा आपका आधार कार्ड. जी हां, आपको बिल्कुल सही सुना. अब आपको हर जगह Aadhaar Card नहीं दिखाना होगा. यानी अब कागजी झंझट खत्म हो जाएगा, जिससे सेवाएं तेज और सुरक्षित होंगी. यह सब मुमकिन होगा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) से, जिसके जरिए ही पहचान सत्यापित होगी. अब निजी कंपनियां भी आधार वेरिफिकेशन कर सकेंगी, जिससे बैंकिंग, ट्रैवल, हेल्थकेयर और ई-कॉमर्स जैसी सेवाएं बिना आईडी प्रूफ दिखाए मिल सकेंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

aadhar card

1- चेहरे से होगा आधार प्रमाणीकरण

अब सेवाओं के लिए आधार कार्ड या फिजिकल डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी.
फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) से ही पहचान सत्यापित होगी, जिससे प्रक्रिया तेज़ और झंझट-मुक्त बनेगी.

2- अब निजी कंपनियां भी आधार प्रमाणीकरण कर सकेंगी

पहले आधार प्रमाणीकरण सिर्फ सरकारी सेवाओं तक सीमित था, लेकिन अब निजी कंपनियों को भी यह सुविधा दी गई है. ई-कॉमर्स, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, बैंकिंग और बीमा जैसे क्षेत्रों में निजी कंपनियां अब आधार प्रमाणीकरण से सेवाएं दे सकेंगी.

3- आसान और तेज़ सेवाओं से ‘Ease of Living’ को बढ़ावा

आसान और तेज सेवाओं से ‘Ease of Living’ को बढ़ावा मिलेगा. आधार प्रमाणीकरण का दायरा बढ़ने से नागरिकों के लिए जीवन सुगम (Ease of Living) होगा. कम कागजी कार्यवाही, फास्ट सर्विस और अधिक सुरक्षा के साथ सेवाएं अब और सुविधाजनक होंगी.

4- सेवाओं तक तुरंत पहुंच-कोई देरी नहीं

यात्रा, होटल बुकिंग, हेल्थकेयर और बैंकिंग जैसी सेवाएं लेने के लिए अब आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं. सिर्फ कैमरे के सामने चेहरा दिखाने से ही ऑथेंटिकेशन पूरा होगा और सेवा तुरंत मिल जाएगी.

5- भ्रम और धोखाधड़ी से बचाव

फर्जी दस्तावेज़ या गलत पहचान की समस्या खत्म होगी, क्योंकि चेहरे की पहचान सबसे सुरक्षित तरीका है. तेज़, सटीक और पूरी तरह से सुरक्षित प्रमाणीकरण से नागरिकों को भरोसेमंद सेवाएं मिलेंगी.

6- बुजुर्गों और अनपढ़ लोगों के लिए आसान प्रक्रिया

OTP या दस्तावेज़ संभालने में दिक्कत होने वाले बुजुर्गों और अनपढ़ लोगों के लिए यह सबसे सरल तरीका होगा. अब केवल फेस स्कैन से ही सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं.

7- डेटा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

चेहरा आधारित प्रमाणीकरण सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. UIDAI Face Authentication का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. बिना सहमति के डेटा कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिससे निजता (Privacy) बनी रहेगी.

8- सरकारी और निजी क्षेत्र की भागीदारी से डिजिटल सेवाओं का विस्तार 

यह संशोधन सरकार और निजी कंपनियों के बीच भागीदारी को मजबूत करेगा, जिससे नवाचार (Innovation) और डिजिटल सेवाएं बढ़ेंगी. नागरिकों को बेहतर, तेज़ और पारदर्शी सेवाओं का लाभ मिलेगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button