SIM Card News: अब बिना स्टोर जाए घर पहुंचेगा आपका नया सिम कार्ड, खुद से कर पाएंगे KYC
नई दिल्ली :- Vodafone – Idea यानी Vi ने E- KYC को प्रस्तुत किया है. आपको बता दें कि यह उन सभी Users के लिए आवश्यक है जो नई Prepaid या Postpaid सिम लेते हैं. इस नई प्रक्रिया का उद्देश्य उन Users की ऑनबोर्डिंग को Easy बनाना है, जिन्हें पहले Physical KYC के Process से गुजरना पड़ता था. परंतु अब इसके लिए उन्हें रिटेल स्टोर पर जाना अवश्य नहीं होगा.
स्टोर जाने की नहीं जरूरत
Vi दूरसंचार विभाग ( Do T) द्वारा निर्धारित नए दिशानिर्देशों के मुताबिक अब Users कहीं से भी और कभी भी नई सिम ले सकते हैं. यूजर्स घर बैठे सिम डिलीवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. अब यूजर्स के लिए घर पर सिम डिलीवरी देने का प्रोसेस बेहद आसान हो गया है. इसके लिए यूजर्स को Self वेरीफाई करना होगा. अब यूजर्स अपने आधार कार्ड के जरिए या फिर जो Digital Locker में वैध Documents के जरिए भी सेल्फ वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
कर्नाटक और कोलकाता में शुरू KYC
आपको बता दें कि यह Self KYC प्रोसेस अभी कोलकाता तथा कर्नाटक में पेश किया गया है. परंतु आने वाले महीने में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि एक बार KYC शुरू होने के बाद यूजर सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर आसानी से घर बैठे सिम ऑनलाइन Order कर पाएंगे.
वोडाफोन कनेक्शन के लिए self KYC Process
- सबसे पहले आपको वोडाफोन आइडिया का नया कनेक्शन लेने के लिए Self KYC शुरू करने के लिए Vi -myv. in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद New Connection Select करें और आगे दिए गए सभी Steps को फॉलो करें.
- इसके पश्चात अपना नंबर और प्लान चुने तथा सेल्फ केवाईसी की प्रोसेस को पूरा करें.
- आपको बता दें कि इस प्रोसेस में आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार वेरिफिकेशन कराना होगा.
- Digital Authentic कनेक्शन पूरा करने के बाद आर्डर प्लेस करना होगा.
- इसके बाद Vi आपके घर पर आपको सिम डिलीवरी देकर जाएगा.
- जानकारी के लिए बता दें कि डिलीवरी प्राप्त करने के लिए आपको डिलीवरी एग्जीक्यूटिव और OTP देकर अपनी I’d Verify करानी होगी.