अब खत्म होगी आपके गेहूं काटने की टेंशन, ये भारतीय मशीन मिनटों में कर देगी खटाखट कटाई
नई दिल्ली :- रबी सीजन में सबसे ज्यादा गेहूं की खेती की जाती है, लेकिन जब गेहूं की फसल पककर कटाई के लिए तैयार हो जाती है, तब किसानों की असल परेशानी शुरू होती है, कि आखिर कम लागत में और समय रहते कैसे फसल की कटाई की जाए? ऐसे में इस मशीनी युग में वो कौन से सस्ते ऑप्शन हो सकते हैं, जिनसे किसान अपनी फसलों की कटाई करके लाभ ले सकते हैं, आइए जानते हैं.
गेहूं कटाई के लिए बेस्ट मशीन
शहडोल कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं, ” गेहूं की कटाई के लिए आजकल कई मशीन हैं, जो कम लागत में कम समय में और बड़ी आसानी से गेहूं की कटाई कर देते हैं, जिससे किसानों को बहुत लाभ होता है, एक मशीन आती है स्वचालित रीपर मशीन, ये मशीन गेहूं फसल की कटाई के लिए खासकर छोटे किसानों के लिए ये बहुत ही बेस्ट मशीन मानी जाती है.”
डेढ़ घंटे में 1 एकड़ फसल की कटाई
वे कहते हैं, ” ये मशीन करीब 1 एकड़ फसल की कटाई महज एक से डेढ़ घंटे में कर देती है, और इसमें पेट्रोल खर्च लगभग एक से डेढ़ लीटर ही लगता है, इस मशीन की बाजार में कीमत सवा लाख से लेकर के 2 लाख के बीच तक होती है. हालांकि, समय-समय पर सरकार की ओर से इसमें छूट भी मिलती रहती है, जिसमें अधिकतम 75 हजार रुपए तक की छूट दी जाती है.”
गेहूं कटाई के लिए रीपर कंबाइंडर
दूसरी मशीन है रीपर कंबाइंडर मशीन, इस मशीन की खासियत ये है कि ये गेहूं के फसल की कटाई भी करती है, और बंडल भी बनाते जाती है. यानी फसल को इकट्ठा करके उसकी बंधाई भी करते जाती है. हालांकि, इसके दो मॉडल आते हैं, एक मॉडल है जो ट्रैक्टर से चलता है, और दूसरा मॉडल है जिसमें इंजन लगा होता है.
फसल का बंडल भी बना देती है रीपर कंबाइंडर
इस मशीन से 1 घंटे में करीब डेढ़ एकड़ फसल की कटाई की जा सकती है, और फसलों का बंडल भी बन सकता है, फसलों की बंधाई भी हो सकती है, और इस दौरान लगभग तीन से चार लीटर तक पेट्रोल इसमें लग जाएगा. बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो जो स्वचालित रीपर कंबाइंडर मशीन की कीमत 5 लाख रु के आसपास होती है और सरकार इसमें भी अधिकतम ढाई लाख तक की छूट देती है.
गेहूं कटाई में हार्वेस्टर है सबसे पावरफुल
मशीनरी युग में कटाई का तीसरा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है हार्वेस्टर से कटाई. इसमें 1 घंटे में 1 एकड़ की कटाई हो जाएगी, और साथ में फसल की गहाई भी हो जाएगी, मतलब गेहूं मिल जाएगा, अलग से गहाई नहीं करनी पड़ेगी. यानी एक ही बार में में आपके दोनों काम हो जाते हैं. अगर आप किराए से हार्वेस्टर लेकर फसल कटाई कराते हैं तो एक एकड़ में दो से ढाई हजार रुपए का खर्चा आएगा, और यदि आप स्वयं का हार्वेस्टर ले लेते हैं तो हजार रुपए के अंदर एक घंटे में 1 एकड़ की कटाई हो जाएगी.