फाइनेंस

NPS Scheme: आप भी करे समझदारी वाला काम, बस पत्‍नी के नाम खुलवा दें ये अकाउंट फिर हर महीने मिलेंगे 45000 रुपये

नई दिल्ली, NPS Scheme:- यदि आप अपने साथ अपने पर‍िवार का भी Future सुरक्षित करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप भी अपनी पत्‍नी को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और नियमित आय के ल‍िए कोई निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इस बारे में सारी डिटेल्स प्रदान करने जा रहे हैं.  इसके ल‍िए आप अपनी पत्‍नी का नेशनल पेंशन स्‍कीम (National Pension Scheme) में Account खोल सकते हैं. यहां पर क‍िया गया Investment आपका भव‍िष्‍य सुरक्ष‍ित करता है. पत्नी के नाम पर नेशनल पेंशन स्‍कीम (NPS) का खाता खोलने पर कई तरह के Benefit मिलते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Business Ideas in Hindi
Business Ideas in Hindi

1000 रूपये में खोल सकते है खाता 

NPS अकाउंट से आपकी पत्‍नी को 60 साल की उम्र होने यानी अकाउंट की मैच्‍योर‍िटी पर एकमुश्त राशि प्राप्त होगी. इतना ही नहीं हर महीने पत्‍नी को पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी आएगी. आप एनपीएस (NPS) में अपनी सुविधा के मुताबिक हर महीने या सालाना न‍िवेश कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 साल की उम्र में NPS अकाउंट की Maturity हो जाती है.

सालाना मिलता है 10% का रिटर्न 

उदाहरण के लिए मान लें क‍ि आपकी पत्‍नी 30 साल की हैं और आप उनके NPS अकाउंट में सालाना 60000 रुपये या मासिक 5000 रुपये Invest करते हैं. इस न‍िवेश पर अगर सालाना 10 प्रत‍िशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.13 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से करीबन 45 लाख रुपये प्राप्त होंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन भी मिलेगी.

मिलती है कितनी पेंशन 

  • उम्र- 30 साल
  • निवेश की कुल अवधि- 30 साल
  • मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी
  • कुल पेंशन फंड- 1,13,96,627 रुपये
  • एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 45,58,651 रुपये
  • अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 68,37,976 रुपये
  • मंथली पेंशन- करीब 45,000 रुपये

केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई है एनपीएस

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है. इस योजना में आपके न‍िवेश का Management प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. केंद्र सरकार की ओर से इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को जिम्मेदारी सोंपी जाती है. इस प्रकार NPS में आपका निवेश पूरी तरह Safe रहता है. हालांकि, इसके तहत न‍िवेश क‍िए गए पैसे पर Return की गारंटी नहीं होती है. फाइनेंशियल प्लानर्स के अनुसार NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न प्रदान किया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button