NTPC Jobs: बिना परीक्षा NTPC में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस चाहिए इतनी सी क्वालिफिकेशन
जॉब डेस्क, NTPC Jobs :- अगर आप भी इन दिनों नौकरी की तलाश में है तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपके लिए नौकरी से संबंधित Update लेकर आए हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी. जी हां आपको बिना किसी परीक्षा को दिए यह नौकरी मिलने वाली है. आपको बता दें कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) की तरफ से नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
20 April तक कर सकते है आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, उनके लिए यहां काम करने का अच्छा मौका है. NTPC के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों पर आवेदन भेजनें के इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर Apply कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 20 April है. इच्छुक उम्मीदवारों को 20 अप्रैल से पहले अपने आवेदन भेजने होंगे.
11 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11 पदों को भरा जाएगा जिनमें एसोसिएट (सिविल) के 2 पद, एसोसिएट (मैकेनिकल) के 2 पद व एसोसिएट के 7 पद शामिल है. अगर इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करें तो एसोसिएट (सिविल) के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. या बी.टेक की Degree होनी चाहिए.
नहीं देनी कोई Application Fees
एसोसिएट (मैकेनिकल) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. तथा एसोसिएट के लिए बी.ई. या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी. यह भर्ती बिल्कुल निशुल्क रहने वाली है यानी कि जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक है उन्हें कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.