Nuh News: नूंह के इस गांव का प्रथम विश्व युद्ध में चला था सिक्का,109 सैनिको ने दुश्मन को दिया था मुहतोड़ जवाब
नूंह , Nuh News :- जैसा कि आपको पता है कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध में दुनिया भर के न जाने कितने सैनिकों ने अपनी जान गवाई. इस दौरान दुनिया को काफी जान माल का नुकसान हुआ था. भारत की तरफ से भी लाखों सैनिकों ने पहले विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था और हजारों सैनिक लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. हरियाणा के नुहू जिले के मांडीखेड़ा गांव के 10 सैनिकों ने भी विदेशी धरती पर लड़ते हुए अपने प्राण गवाए थे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नूंह के अकेले इस गांव के 109 सैनिकों ने पहले विश्व युद्ध में भाग लिया था.
शहीद स्मारक के आसपास हो चुके हैं अवैध कब्जे
इन सैनिकों की याद में दिल्ली अलवर हाईवे पर मांडीखेड़ा और भोंडसी में शहीदी स्मारक भी बनाए गए थे. वही गांव मांडीखेड़ा में तो अंग्रेजी हुकूमत ने सैनिकों की शहादत को देखते हुए शहीद स्मारक बनाने का फैसला लिया था. वहीं मौजूदा समय की बात की जाए, तो अब स्मारक के आसपास अवैध कब्जे हो चुके हैं जिस वजह से इनका सौंदर्य करण भी अब खतरे में पड़ता जा रहा है.
फिर से करवाया जाएगा स्मारकों का सौंदर्यकरण
आरटीआई मंच ने मांडीखेड़ा शहीद स्मारक पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए काफी संघर्ष किया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की RTI जानी-मानी सामाजिक संस्था है. वही एक बार फिर Nuh आरटीआई मंच की तरफ से इसका सौंदर्यकरण करवाया जाएगा. पहले विश्व युद्ध के दौरान जिन भी शहीदों ने अपनी जान गवाई थी, उनके इस बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे में शहीद स्मारक पर अवैध कब्जा चिंता का विषय है.