Nuh News: हरियाणा सरकार का नूंह जिले को बड़ा तोहफा, पानी सप्लाई के लिए KMP के साथ बिछाई जाएगी स्पेशल पाइपलाइन
मेवात, Nuh News :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से मेवात वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि मेवात जिले में 108 एकड़ में फैली कोटला झील को दोबारा से विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही KMP के साथ एक स्पेशल पाइपलाइन बिछाई जाएगी जिसके जरिए यमुना के पानी की सप्लाई भी जिले में की जाएगी. आने वाले समय में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि व कानून के अलावा हर क्षेत्र में कार्य किया जाएगा.जिससे हरियाणा प्रदेश के बाकी जिलों की तरह ही इसको भी आगे ले जाया जा सके.
मीटिंग के बाद सीएम ने किए कई बड़े ऐलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को देर रात मेवात के लघु सचिवालय में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी. इस मीटिंग में शांति समिति के अध्यक्ष भी शामिल हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्य प्रणाली की भी जमकर सरहाना की और बताया कि CM की सूझबूझ की वजह से ही मेवात जिले की हिंसक घटनाएं कम हुई. सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से भी मेवात जिले को बड़ी सौगात दी गई.