Nuh News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने नूंह को दी 2741 करोड़ की परियोजनाएं, बोले- पूरी की पूरी विकास की गाड़ी यहां खाली कर दी
नूंह :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज नूंह के दौरे पर है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिरोजपुर झिरका से जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम की तरफ से जिले वासियों को एक बड़ी सौगात दी गई. CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से पूरे प्रदेश को 2741 करोड रुपए के विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी गई. इस दौरान मेवात जिले को 305 करोड़ रूपये की बड़ी सौगात मिली. सीएम की तरफ से संबोधन में जानकारी दी गई कि प्रदेश में साल 2014 से विकास के कामों में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई है.
CM ने नूंह वासियों को दिया बड़ा तोहफा
हमेशा से ही प्रदेश में विकास को मध्य नजर रखते हुए कार्य किया जा रहा है. अब परियोजनाएं प्रदेश के दूसरे इलाकों तक भी जाएंगी. सीएम की तरफ से कहा गया कि पूरे प्रदेश में विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है. मेवात को रैनीवैल का बड़ा प्रोजेक्ट भी दिया गया है. सीएम ने बताया कि जिन इलाकों में अब तक पानी नहीं था, ना ही बिजली की कोई सप्लाई थी. अब उन इलाकों में विकास का कार्य किया जाएगा. अब यहां रहने वाले लोगों को पैसे देकर पानी नहीं पीना होगा.
CM ने प्रदेश को सौंपी 357 परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के कामों में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रख रहे हैं. देश के 110 पिछड़े जिलों में मेवात भी शामिल है, यहां काफी कम विकास के कार्य हुए हैं. अब इस जिले को पिछड़ा जिला नहीं रखा जाएगा, इसमें भी तेजी से विकास के कार्य होंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज प्रदेश को 347 से अधिक परियोजनाएं समर्पित की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1269 करोड़ की 157 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और 1462 करोड़ की 190 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. आने वाले में समय यह परियोजनाएं प्रदेश के विकास में काफी अहम होंगी.