Nuh News: नूंह के मौलाना ने 1400 बेटियों को बनाया निशाना, काम सुन आप भी रह जायेंगे दंग
नूंह, Nuh News :- हरियाणा के नूंह जिले में शादी कराने के नाम पर धोखाधडी और रुपये ऐंठने का मामला देखा गया है. इस मामले में पुलिस ने मौलाना अरशद निवासी बुबलहेडी और राशीद निवासी गुराकसर, पलवल की गिरफ्तारी की है. दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ऐसे में अब दोनों को अपनी ईद जेल में ही मनानी होगी.
1400 बेटियों की शादी में की धोखाधडी
DSP फिरोजपुर झिरका कप्तान सिंह ने बताया कि नूंह में लड़कियों की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी का मामला देखने को मिला है. डीएसपी ने बताया कि मौलाना अरशद पुत्र फजरुद्दीन निवासी बुबलहेडी और राशीद पुत्र मजीद निवासी मुराकसर को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिक पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों की सहायता से लगभग 1400 लोगों से बेटी की शादी में कन्यादान देने के नाम पर धोखाधड़ी की बात कबुली है.
चार दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
आरोपियों ने माना है कि उन्होने करीबन 14 करोड़ रुपये लिए है. जांच टीम में निरीक्षक रतन सिंह, प्रबन्धक थाना नगीना के नेतृत्व में शामिल थे. आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है. डीएसपी ने बताया कि एक April को जुबेदा पत्नी कमालूद्दीन निवासी नांगल शाहपुर तहसील नगीना, जिला नूंह ने थाना नगीना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए कन्यादान देने के नाम पर मौलाना अरशद और राशीद उपरोक्त एवं उनके अन्य साथियों पर धोखाधडी का आरोप लगाया था.
गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी अलग-अलग योजनाओं का हवाला देते हुए एक लाख रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के पैकेज बेटियों की शादी में कन्यादान देने के लिए लिए जाते थे. कन्यादान के रूप में उसने मोटरसाइकिल, शादी का सामान और 21,000 रुपये नकद कन्यादान देने के बारे में कहा था. थाना नगीना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राशीद को बडकली चौक नगीना और मौलाना अरशद को गिरफ्तार किया गया है.