Nuh News: नूंह में बनेगा नया कृषि विज्ञान केंद्र, किसानों की होगा सीधा फायदा
नूंह, Nuh News :- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश सरकार नूह के छपेड़ा गांव में कृषि विश्वविद्यालय हिसार का नया कृषि विज्ञान केंद्र खोलने वाली है.कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पिछले 3 साल में 44 नई किस्म का विकास व पहचान का कार्य किया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि गेहूं व सरसों की दो नई किस्में भी विकसित की गई है, जिसमें कम सिंचाई में ज्यादा उपज की जा सकती है. कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक मिलेट्स एवं जैव अपघटन पर बेहतर कार्य कर रहे है.
विकसित की गई गेहूं और सरसों की नई किस्मे
विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड की 275 भी बैठक हुई. उसमें अर्बन फार्मिंग तथा इक्यूबेशन सेंटर पर अध्ययन करके किसानों को इनका लाभ मिल सके, इस बारे में भी बातचीत की गई. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के तिलहन वैज्ञानिकों ने हाल ही में सरसों की दो नई किस्म आरएच -1424 और आरएच -1706 विकसित की है. मुख्य सचिव ने बताया कि यह किस्मे उच्च उपज देने वाली है और तेल सामग्री से भी भरपूर होगी. अगर किसान इनकी खेती करते हैं, तो राज्य में तिलहन उत्पादकता बढ़ाने में भी सहायता मिलने वाली है.
इन राज्यों के किसानों को मिलेगा लाभ
इसके अलावा, वैज्ञानिकों ने हरियाणा/ पंजाब/ दिल्ली/ जम्मू और उत्तरी राजस्थान के संचित क्षेत्र में समय पर बुवाई के लिए सरसों की एक और उन्नत किस्म आरएच 1975 को भी विकसित किया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि विश्वविद्यालय ने गेहूं की एक नई किस्म 1402 विकसित की है, जो सिंचाई और उर्वरक में अधिक उपज देती है, इस किस्म की पहचान भारत के उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के लिए की गई है जिसमें पंजाब+/ हरियाणा /राजस्थान/ दिल्ली/ जम्मू और कश्मीर शामिल है.