Nuh News: कर्फ्यू के बीच शिव भक्तों के लिए फिर से खुला नल्हड़ शिव मंदिर, चप्पे- चप्पे पर भारी पुलिस फाॅर्स तैनात
नूँह :- 31 जुलाई को हरियाणा के नूँह जिले (Nuh News) के नल्हड़ में हुई हिंसा नें पूरे हरियाणा को झकझोर कर रख दिया है. नूँह हिंसा के कारण हरियाणा के कई जिले प्रभावित हुए हैं. 31 July को हुई हिंसात्मक घटना के कारण नूँह जिले में काफी सामाजिक, आर्थिक नुकसान हुआ हैं. नूँह हिंसा के पूरे 1 सप्ताह बीत जाने के बाद एक बार फिर नल्हड़ के शिव मंदिर में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई.
कर्फ्यू में दी गई 4 घंटे के लिए ढील
बता दें कि नूँह हिंसा के पूरे 1 हफ्ते बाद जिले में लगा कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील देते हुए सुबह 9:00 बजे हटा दिया गया. जैसे ही कर्फ्यू हटा लोग पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिर पहुंच गए. Shiv मंदिर में भंडारा भी किया जा रहा है. इसमें बहुत सारे श्रद्धालु तो ऐसे थे जो 1 सप्ताह पहले हुई हिंसा के दौरान Temple में ही फंसे हुए थे और बचाव के लिए चीख- पुकार कर रहे थे. मंदिर में फंसे लोगों ने प्रण लिया था कि अगर 31 जुलाई को हुई हिंसा से वें बच जाते हैं तो Monday को भगवान शिव के दर्शन करने जरूर आएंगे.
अबतक 56 FIR दर्ज
अब जैसे ही माहौल शांत हो चुका है और जिले में लगा कर्फ्यू भी हट गया है तो लोग अपने प्रण को पूरा करने के लिए मंदिर पहुंचे. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेडला चौक से मंदिर जाने वाले रास्ते पर पुलिस और अर्धसैनिक बलो को तैनात किया गया है. नूँह हिंसा का प्रभाव Rewari, फरीदाबाद, पलवल तक देखने को मिला. नूँह हिंसा में करीब 6 लोगों की मौत हुई थी. नूँह हिंसा मामले में अबतक 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा जिले में अबतक 56 FIR भी दर्ज की गई है.
4 घंटे के लिए खोले गए बैंक और एटीएम
सोमवार को नूँह जिले में लगे कर्फ्यू को 4 घंटे की ढील दी गई है. सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक Bank और ATM भी खोले गए, साथ ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को भी खोला गया. इस दौरान कामकाजी लोगों नें बड़े ही सामान्य और शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम निपटाए और 4 घंटे कार्य करने के बाद अपने घरों को लौट गए. जिले की सड़कों पर हरियाणा एवं राजस्थान रोडवेज की बसों का भी संचालन किया गया. जिले में Voice कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली Internet सेवा, SMS सेवा का निलंबन 8 August 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
One Comment