Nuh News: हरियाणा में हुई ये अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, बिना पंडित और बिना 7 फेरे लिए घर गई दुल्हन
मेवात, Nuh News :- जैसा कि आपको पता है की शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. वहीं बीते कुछ दिनों से हरियाणा की कुछ शादियां काफी चर्चाओं में बनी हुई है. आज हम आपको एक ऐसी ही शादी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. अभी हाल ही में हरियाणा के नूहू में एक शादी संपन्न हुई, इस शादी को लेकर भी तरह-तरह की खबरें वायरल हो रही है.
बिना 7 फेरों के पूरी हुई शादी
शादी में ना तो 7 फेरे लिए गए और ना ही किसी पंडित को बुलाया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मेवात के नगीना गांव में यह शादी संपन्न हुई. लड़की के पिता रविंद्र की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि वह वलह अखंडता से शादी नहीं करेंगे, उनके पूर्वजों भी ऐसे ही रीति रिवाज तथा विश्वास के साथ शादियां कर रहे थे. जिसकी उनके समाज और धर्म में जानकारी ही नहीं है.
अलग तरीके से सम्पन्न हुई शादी
नूह जिले के सल्बा गांव से तालुक रखने वाले एडवोकेट समय सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक हमारे पूर्वज पंडित और ब्राह्मणों के जरिए ही शादी संपन्न करवाते थे, परंतु यह RSS की चाल थी. अब इस चाल को तोड़ने का काम किया है और बिना मंत्र और सात फेरों के बेटी की शादी करवाई गई. उन्होंने कहा कि जब बेटी और बेटा हमारे तो पंडित शादी की तारीख क्या फिक्स करेंगे. ये खुद तय करेंगे की शादी होगी या नहीं धर्मगुरु का सहारा लिया जाएगा या नहीं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण और पंडित के लग्न के अनुसार ही यदि शादियां संपन्न करवाई जा रही है, तो फिर बहन बेटी विधवा क्यों हो रही है. समय सिंह ने कहा कि हम बाबा भीमराव अंबेडकर के वंशज है और उन्होंने इस चीज को स्पष्ट शब्दों में मना किया.