नूंह न्यूज़

Nuh News: नूँह में अब हरियाणा रोडवेज की बसें सँभालंगी कमान, आज से ले सकेंगे सफर का आनंद

नूह :- जिले में 31 July को हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन आम जनजीवन को पटरी पर लौटाने के प्रयास कर रहा है. जिला नूंह में सोमवार को कर्फ्यू में दी गई चार घंटे की ढील के दौरान लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपने रोजमर्रा के काम पूरे किये. वहीं, आठ August से हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की Bus सेवा भी जिले में बहाल हो जाएगी. उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने खुद Field में उतरकर स्थिति की समीक्षा की. जिले में सभी समुदाय के लोग शांति व सद्भाव के साथ सहयोग करते हुए शांति स्थापित करने में लगे रहे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus

आम जनता ने विभिन्न बाजारों में की खरीदारी 

किसी भी तरह की अफवाहों पर अब लोग पूरी तरह सजग दिखाई दे रहे हैं. विभिन्न बाजारों में नागरिकों ने अपने जरूरी सामान की खरीदारी की. जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार आम जनता से संपर्क साधे हुए थे और आम जनता ने भी काफी सहयोग किया. जिलाधीश के आदेश के मुताबिक Curfew में ढील के दौरान जिले में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक Bank व एटीएम खुले रहे. इस दौरान Banks में सभी कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित रहे. सुबह 11 बजे से तीन तक सामान्य तरीके से नकद लेनदेन चला. इस बारे में किसी भी बैंक Branch में किसी भी प्रकार की कोई Problem नहीं हुई.

आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही 

सभी अंत्योदय तथा सरल केंद्रों में भी काम चलता रहा. सड़कों पर हरियाणा एवं राजस्थान Roadways की बसें चली. जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश हैं कि वे बिना पूर्व अनुमति के अपना स्टेशन ना छोड़े. सभी के लिए अपना स्टेशन मेंटेन रखना Compulsory है.  यदि कोई भी इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button