Haryana News: हरियाणा रोडवेज बसों के तेल में मिलावट से हड़कंप, निकल रहे धुएं के गुबारे
रेवाड़ी, Haryana News :- रोडवेज डिपो में बसों के लिए आने वाले डीजल में मिलावट का मामला सामने आया है. काफी दिनों से Diesel में मिलावट देखने को मिल रही है. मिलावट के कारण bs6 मानक की बसें ज्यादा धुआं फेक रही हैं. इन बसों को अब थोड़े दिनों के लिए रोडवेज वर्कशॉप में खड़ा किया गया है. खराब डीजल आने के कारण हरियाणा रोडवेज की 25 बस एक साथ खराब हो चुकी है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
दिल्ली के लिए आवागमन की बसों में हुई कमी
खराबी आने के कारण देश की राजधानी दिल्ली के लिए आवागमन की बसों में कमी हो चुकी है. बस खराब होने की वजह से रोडवेज प्रबंधन ने डीजल की जांच के लिए डीजल को लैब भेजने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक डिपो Private फॉर्म से डीजल खरीदता है. इस बार डिपो में जो डीजल आया है उसमें से झाग उठ रहे हैं. इस डीजल का उपयोग पुरानी और नई सभी बसों में किया जा रहा है. पुरानी और खटारा बसों पर इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा मगर नई बसों में इस डीजल से ज्यादा धुआं निकल रहा है.
40 में से 25 बसों में डाला गया था यह डीजल
जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. हरियाणा रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक अब से हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए IOC से डीजल मंगवाया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दो दिन से डिपो के पास मौजूद bs6 मानक की 40 में से 25 बसों में यह डीजल डाला गया था. इसके बाद ही यह बसें ज्यादा धुंआ फेंकने लगी. सबसे पहले एक दो बस से धुआं निकालने की शिकायत मिली थी, लेकिन तब लग रहा था कि शायद बस में कोई तकनीकी खराबी हो सकती है. पर जब बस को चेक करवाया गया तो बस में कोई खराबी नहीं मिली. देखते ही देखते बाकी सभी बसें भी ऐसा ही करने लगी.