Old Gold Hallmark: आप भी पुरानी ज्वेलरी पर ऐसे करवा सकते है हॉलमार्क, बस देना होगा इतने रूपए चार्ज
नई दिल्ली, Old Gold Hallmark :- नवरात्रि के साथ ही Festival Season की शुरुआत हो गई है. बीते दिनों श्राद्ध चलने के कारण बाजार ठंडा दिखाई दे रहा था. परंतु अब फिर से बाजार में रौनक आ गई है. देखा जा रहा है कि नवरात्रि के शुरू होते ही लोगों ने सोना खरीदना भी शुरू कर दिया है.गौरतलब है कि सरकार ने 1 जुलाई 2023 से सोने की Jewellery पर Hallmarking को अनिवार्य कर दिया है. आपको बता दे की एक बार Old Gold Hallmark करवाने के बाद यह आजीवन Valid होता है. कई लोगों के दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा की हॉलमार्किंग क्या होता है तथा सरकार ने इसे क्यों अनिवार्य किया है? चलिए आपको इसके बारे में Detail से बताते हैं.
क्या होता है हॉलमार्क
भारत सरकार के नियम के तहत अब सोना खरीदने पर उसके ऊपर Hallmark Unique Identification Number होना अति आवश्यक है. हॉलमार्क से ही पता चलता है कि सोने की शुद्धता कितनी है. हॉलमार्क वाली ज्वेलरी में एक 6 Digit का HUID यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन डिजिटल होता है. इस डिजिटल के द्वारा आप BIS Care App से सोने की शुद्धता को Online भी जाँच सकते हैं.
BIS Care App
BIS Care App के जरिए आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें. यहां आप अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश भाषा को Select कर सकते हैं. इसके बाद आप Check License Details के ऑप्शन पर जाएं तथा वेरीफाई HUID नंबर को दर्ज करें. इसके बाद कुछ ही मिनट में आपको ज्वेलरी से संबंधित सारी Detail मिल जाएगी.
हॉलमार्किंग के लिए शुल्क
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक Report के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो ने 4 मार्च 2022 को एक Notification के द्वारा गोल्ड ज्वेलरी में हॉलमार्किंग के शुल्क को 35 रूपए से बढ़ाकर 45 रुपए कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दे की सिल्वर ज्वेलरी के हॉलमार्किंग की कीमत को 25 रूपए से बढ़ाकर 35 कर दी गई है. सोने की ज्वेलरी में Service Charge 200 रूपए तथा चांदी की ज्वेलरी में 150 रुपए सर्विस चार्ज लिया जाता है.