Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
अजब गजब

OMG! क्या सच में गैंडे की खाल पर नहीं होता गोलियों का भी असर, बुलेट प्रूफ जैकेट भी बनती हैं इसी से?

नई दिल्ली :- कई बार आपने अपने आस पास किसी जिद्दी इंसान के लिए यह कहते जरूर सुना होगा कि इसकी ‘चमड़ी तो गैंडे जैसी हो गई है’. जैसा कि आप सभी जानते हैं उन ढीठ किस्म के प्राणियों के लिए ऐसा कहा जाता है, जिनके ऊपर किसी भी चीज का या किसी की बात का कोई फर्क नहीं पड़ता. ये प्राणी किसी की भी नहीं सुनते. प्राणी हो या मनुष्य इस प्रकार के लोग सिर्फ अपनी मनमर्जी करते हैं और दूसरों की बातों का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gainda rhino

क्या गैंडे की खाल से बनते हैं बुलेटप्रूफ जैकेट

इन लोगों के लिए गैंडे की चमड़ी की बात का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क़्यूँकि गैंडे की त्वचा इतनी सख्त होती है कि उसी पर यह कहावत बनी है. ऐसे में बहुत से लोगों को तो यह भी लगता है कि बुलेटप्रूफ जैकेट्स गैंडे (Rhinoceros) की खाल से बनकर तैयार होती है. इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता लगाने के लिए आज हम आपके लिए यह खबर लाए हैं. जंगली जानवरों में हाथी के बाद सबसे शक्तिशाली जानवर गैंडा ही है. कहा जाता हैं कि जब Rhinoceros क्रोधित होता है तो यह अपने सामने आने वाली हर चीज को तहस- नहस कर डालता है.

गैंडे की चमड़ी होती है 2 इंच मोटी 

अगर इसके वजन की बात करें तो इसका वजन औसतन एक हजार किलो से अधिक ही होता है और एक तंदुरुस्त गैंडा तो 3500 किलो तक भी हो सकता है. गैंडे की स्किन काफ़ी मजबूत होने के साथ ही ये कई लेयर में भी होती है. लगभग 2 इंच मोटी चमड़ी होने की वजह से छोटी बुलेट इसे भेद नहीं सकती है. गैंडे पर 2.34, 2.7और 3 एमएम की बुलेट का कोई असर नहीं होता. ऐसे में शिकारी AK-47 राइफल Use करते हैं. इसके जरिये 700 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से निकलने वाली गोली से इनका शिकार किया जाता है.

गैंडे की खाल पर हर चीज होती है बेअसर 

गैंडा तकरीबन 10 से 11 फीट लम्बा और 6 फीट तक ऊँचा होता है. हाँ गेंडे की त्वचा मोटी होने की वजह से छोटी बुलेट का कई बार गैंडों पर कोई असर नहीं होता. यदि इस बारे में बात करें कि गैंडे की Skin बुलेटप्रूफ होती है तो इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. न ही इसकी खाल से बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई जाती है. वास्तव में गैंडे की खाल हर चीज से बेअसर होती है. इसी वजह से लोगों के बीच यह मिथक है कि बुलेटप्रूफ जैकेट (Bullet Proof Jacket) इसकी खाल से बने होते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button