OMG! कभी देखी है उड़ने वाली स्कूटी? नहीं तो यहाँ देख लो- कैमरे में कैद हुई सारी घटना
ऑटोमोबाइल :- यदि आपके पास भी गाड़ी है तो आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग में ही खड़ा करते हैं. कभी- कभार यदि जगह नहीं मिल पाती, तो सड़क किनारे भी लोग अपनी गाड़ियों को पार्क कर देते हैं. इसके विपरीत, क्या कभी आपने सड़क किनारे लगे खंभों के उलझे तारों में स्कूटी को खड़े हुए देखा है. शायद ही यह नजारा आपने कभी देखा हो. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से Social Media पर वायरल हो रहा है. इस Video को देखकर आप काफी हैरान रहने वाले हैं, एक बार तो आपको अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं होगा.
क्या हवा में भी उड़ सकती है स्कूटी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी तारों के बीच फसी हुई है. Social Media प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इन दिनों यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यह सवाल भी मन में आता है कि आखिर इतनी ऊंचाई पर स्कूटी को कैसे खड़ा किया होगा. इस वीडियो को ट्विटर पर @swatic12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है बेटा स्कूटी को कहीं सुरक्षित पार्क करो. लड़की, हां पापा. परंतु हकीकत कुछ और ही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह Video जम्मू- कश्मीर का है.
वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
जब इस Video की जांच की गई, तो पता चला कि वहां पर एक तूफान आया था जिसके बाद एक स्कूटी बिजली के तारों पर जाकर अटक गई. यह वीडियो जम्मू कश्मीर के ग्रेटर कैलाश इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए. इस दृश्य को देखने के लिए बाजार में काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. इसके बाद क्रेन को बुलाया गया और क्रेन की सहायता से स्कूटी को नीचे उतारा गया. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोग इस वीडियो को Like कर चुके हैं.
beta scooty kahi safe jageh par park kar dena
Didi : haanji papa pic.twitter.com/5l7pfR7nOB
— SwatKat💃 (@swatic12) June 20, 2023