फाइनेंस

घर के हर सदस्य के लिए एक UPI ,PhonePe ने लॉन्च किया कमाल का फीचर!

नई दिल्ली :- भारत की टॉप डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने UPI पेमेंट को और आसान बनाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है UPI Circle। यह फीचर खास उन लोगों के लिए है जो अपने घरवालों या भरोसेमंद लोगों के साथ मिलकर डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं – वो भी बिना बैंक अकाउंट के!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Phone Pe

🤔 क्या है UPI Circle?

UPI Circle एक वर्चुअल ग्रुप होता है जिसमें एक प्राइमरी यूजर होता है और बाकी सदस्य सेकेंडरी होते हैं। खास बात यह है कि सेकेंडरी मेंबर UPI पेमेंट कर सकते हैं, चाहे उनका बैंक अकाउंट लिंक हो या नहीं! पेमेंट की मंजूरी प्राइमरी यूजर देता है, जिससे खर्च पर पूरा कंट्रोल बना रहता है।

✅ क्या-क्या कर सकते हैं इस फीचर से?

  • ग्रुप बनाइए और परिवार/स्टाफ को जोड़िए

  • किसी की भी पेमेंट रिक्वेस्ट अप्रूव या रिजेक्ट कीजिए

  • खर्चों का हिसाब रखिए – ट्रैकिंग और हिस्ट्री दोनों

  • जरूरत पड़ने पर किसी को भी ग्रुप से बाहर कर सकते हैं

👨‍👩‍👧‍👦 किसके लिए है ये फीचर?

  • बुजुर्ग माता-पिता जिनके पास बैंकिंग एक्सेस नहीं है

  • बच्चे या स्टाफ जिनके लिए आप खर्च मैनेज करना चाहते हैं

  • वो लोग जो डिजिटल पेमेंट शुरू करना चाहते हैं पर कंफ्यूज हैं

📢 कंपनी का क्या कहना है?

सोनिका चंद्रा, फोनपे की चीफ बिजनेस ऑफिसर (कंज्यूमर पेमेंट्स) ने कहा:

“UPI Circle का मकसद है कि देश का हर व्यक्ति डिजिटल फाइनेंस का हिस्सा बने, चाहे उसके पास बैंक अकाउंट हो या नहीं। यह फीचर डिजिटल इंडिया को और मजबूती देगा।”

📱 ये फीचर और कहां मिलेगा?

NPCI के इस कॉन्सेप्ट को लेकर Amazon Pay, Google Pay और BHIM जैसे ऐप्स भी पहले से टेस्टिंग कर रहे थे। अब PhonePe ने इसे पूरी तरह से लॉन्च कर दिया है, जिससे यूज़र्स को मिलेगा सबसे पहले फायदा।

📈 शेयर मार्केट में एंट्री की तैयारी!

PhonePe की पैरेंट कंपनी Walmart की मदद से कंपनी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी में है। हालांकि लिस्टिंग की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन बड़ी बात ये है कि PhonePe UPI मार्केट के नियमों को ध्यान में रखते हुए बड़ी प्लानिंग कर रहा है।

🔔 नया UPI Circle फीचर वाकई गेमचेंजर है – खासकर उन लोगों के लिए जो बैंकिंग से दूर हैं लेकिन डिजिटल होना चाहते हैं!

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे