Online Traffic Challan: अब हरियाणा में Paytm या UPI से भी भर सकेंगे ट्रैफिक चालान, यहाँ से चेक करे पेमेंट का तरीका
गुरुग्राम :- शहर में ट्रैफिक चालान की Payment कों अब और भी सरल बना दिया गया है. पहली बार ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माने की राशि के लिए Online Payment स्वीकार करने की शुरुआत कर दी है. गुरुग्राम Police की तरफ से एक App पेश किया गया था जिसके माध्यम से जिन लोगों पर नियम उल्लंघन की वजह से जुर्माना लगाया गया था, वह इसका चालान भर सकते थे.
पुलिस को मिली 31 करोड रुपए से भी ज्यादा की राशि
गुरुवार से गुरुग्राम में ट्रैफिक चालान का भुगतान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम, यूपीआई या अन्य माध्यमों से किया जा रहा है.हाल ही में, गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि इस साल यातायात उल्लंघन करने वालों ने 14 लाख चालान का भुगतान किया है. शहर की पुलिस को 31 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की जुर्माना राशि प्राप्त हुई है. पुलिस ने हाल ही में यातायात उल्लंघन की निगरानी के लिए ड्रोन की शुरुआत भी की है. उन्होंने बिना इंडिकेटर के लेन बदलने वाले वाहनों का चालान काटना शुरू किया है.
ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं Payment
ज़ब लोग यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं तो विवादों से बचने और पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए यह पहल शुरू की गई है. यह पहल शुरू करने के पीछे गुरुग्राम पुलिस का मानना है कि लंबित ट्रैफिक चालानों को चुकाने का सबसे सरल तरीका डिजिटल भुगतान है. ट्रैफिक डीसीपी वीरेंद्र विज ने इसके बारे में ऐलान करते हुए बताया कि गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में लोग अब किसी भी लेन-देन के लिए कैश पेमेंट की तुलना में डिजिटल भुगतान को Preference दें सकते हैं.
इस प्रकार भरे Paytm से अपना चालान
- सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप खोलें.
- App के होमस्क्रीन पर दिख रहे “रिचार्ज और बिल पेमेंट” के Option पर क्लिक करें.
- नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और चालान सेक्शन ढूंढ कर उसे पर Click करें.
- चालान” अनुभाग के अंदर आपको विभिन्न ट्रैफिक पुलिस विभागों के सब-सेक्शन नज़र आएंगे. गुरुग्राम में चालान भरने के लिए, “गुरुग्राम पुलिस” सब-सेक्शन Select करें.
- अपना चालान नंबर या वाहन पंजीकरण नंबर दर्ज करें. कुछ मामलों में, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी मांगा जा सकता है.
- पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड, यूपीआई (UPI), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग में से अपनी पसंद का पेमेंट Method चुने और Payment करें.
- Payment पूरी होने पर आपको इसकी रसीद और पुष्टिकरण मिल जाएगा.