रोहतक PGI मे बदला OPD का समय, अब इस समय देखे जाएंगे मरीज
रोहतक :- गर्मियों की शुरुआत होते ही PGIMS की तरफ से चौधरी रणबीर सिंह OPD के समय में भी बदलाव कर दिया गाया है. अब हर दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाएगा. बता दे कि सर्दियों के दिनों में OPD के Timetable में बदलाव कर दिया जाता है. अब सर्दिया समाप्त हो गई है जिस वजह से दोबारा समय में बदलाव किया गया है.
OPD के समय में किया गया बदलाव
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ एसएच लोहचब ने बताया कि 1 अप्रैल से चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक कर दिया गया है. ओपीडी कार्ड सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही बनाए जाएंगे. वहीं जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ उमेश यादव ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लैबोरेट्री में सैंपल सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक लिए जाएंगे.
पहले 9 बजे था OPD का समय
साथ ही ओपीडी कार्ड की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. अब तक ओपीडी का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होता था, जिसे अब 8:00 से 2:00 तक कर दिया गया है.