Haryana News: एशियन गेम्स में हरियाणा के पहलवानो का डंका, 18 में से 17 पहलवान हरियाणा के हीरो
सोनीपत :- हरियाणा के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. वह प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, इतना ही नहीं प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं. दिल्ली में इंदिरा गांधी इंदौर Stadium में एशियन Game आयोजित करवाए गए. इस Game में भारत के कुल 17 खिलाड़ियों ने भारवर्ग में जीत हासिल की. जबकि हरियाणा की 6 लड़कियों ने भारवर्ग में जीत हासिल की. फिलहाल ओलंपिक, पैरा ओलंपिक और हाल ही में 22 व 23 जुलाई को Delhi में हुए एशियन गेम में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने जबरदस्त जीत हासिल की.
झज्जर के अमन नें हासिल की जबरदस्त जीत
भारतीय टीम के लिए चयनित हरियाणा के कई पहलवान सेना व रेलवे के लिए खेलते हैं. बजरंग पूनिया के 65 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल कालीरमन नें जीत हासिल. विशाल ने कहा कि मैं बस Trial में जितना चाहता हूं अगर आज बजरंग भी होता तो मै गेम भी जीत जाता. दूसरे दिन एशियन गेम के टाइम में टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सोनीपत जिले के रवि दहिया ने फ्रीस्टाइल में 57 किलोग्राम भारवर्ग में महाराष्ट्र के पहलवान अतीश से हार गए, जबकि अगले राउंड में अतीश हरियाणा के झज्जर निवासी अमन से हार गए.
हरियाणा की 6 महिलाओं ने मारी बाजी
महिला वर्ग में किरण 76 किलोग्राम भार वर्ग, हिसार की राधिका 68 Kg भारवर्ग, सोनीपत की सोनम 62 Kg भारवर्ग, रोहतक की मानसी 57 Kg भारवर्ग, रोहतक की पूजा 50 Kg भारवर्ग और अंतिम पंघाल 53 किलोग्राम भारवर्ग में चयनित हुई. हरियाणा की महिला पहलवान भी दिल्ली में हुए एशियन गेम्स में पीछे नहीं रही, जबकि बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की.
हरियाणा के पुरुष भी नहीं रहे Game में पीछे
वहीं अगर महिला वर्ग के अलावा पुरुष वर्ग की बात करें तो सोनीपत का ज्ञानेंद्र 60 किलोग्राम भारवर्ग, रोहतक का Sunil 87 किलोग्राम, झज्जर का Vikas 77 किलोग्राम, सोनीपत का नीरज 67 किलोग्राम, सोनीपत का नवीन 130 किलोग्राम भारवर्ग में चयनित हुआ. वही फ्री स्टाइल में झज्जर का अमन 57 किलोग्राम, विशाल कालीरमन 65 किलोग्राम, झज्जर का सुमित 125 किलोग्राम, हिसार का विक्की 97 किलोग्राम, झज्जर का दीपक पुनिया 86 किलोग्राम भारवर्ग में चयनित हुआ. वहीं पंजाब के नरेंद्र चीमा का चयन 97 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ. ये सभी खिलाड़ी चीन में होने वाले एशियाई गेम्स में हिस्सा लेंगे.