नई दिल्ली

Oyo फाउंडर के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, शादी के तीसरे दिन ही घर में छाया मातम

गुरुग्राम :- OYO Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की गुरुग्राम में एक इमारत की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. शहर की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि रमेश अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट में रहते थे. रितेश अग्रवाल उनके साथ एक ही बिल्डिंग में नहीं रहते हैं. जब यह हादसा हुआ उस समय घर में नई बहू आने का जश्न मनाया जा रहा था. आपको बता दें कि रितेश अग्रवाल की शादी 7 मार्च को ही हुई है. इस शादी में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और  निवेशक तथा सॉफ्ट बैंक के अध्यक्ष माया योशी सोन और अन्य महान हस्तिया शामिल हुई थी .

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

oyo rooms owner

पिता के शब्द हमारे दिलों में जिंदगी भर तक गूंजते रहेंगे : रितेश

रितेश अग्रवाल ने भारी मन से कहा कि मैं और मेरा परिवार यह Share करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक मेरे पिता श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है. उन्होंने एक पूरा जीवन जिया तथा मुझे और हम में से कई लोगों को रोजाना प्रेरित किया है. उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके शब्द हमारे दिलों में जिंदगी भर तक गूंजते रहेंगे. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें.

मृत्यु नहीं आत्महत्या 

गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त विजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस की डल्फ द क्रेस्ट  कॉनडोमिनियम से शुक्रवार को सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है. उपायुक्त ने कहा कि मृतक की पहचान ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उन्होंने आत्महत्या की है. अपार्टमेंट की रेलिंग 3.5 फिट है और अचानक गिरना अस्वभाविक लग रहा है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

पुलिस का बयान 

Report के अनुसार sector-53 थाने के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12:15 बजे हुई. इस समय 65 साल के रमेश प्रसाद अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे. वह किसी काम से करीब 12:15 अपने फ्लैट की बालकनी में गए, जहां अचानक उनका पैर फिसल गया तथा वह नीचे जा गिरे. पुलिस का कहना है कि नीचे गिरने की आवाज सुनकर पास ही फ्लैट में रहने वाले लोग तथा Society के Security Guard  मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रमेश प्रसाद अग्रवाल को पारस अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सेक्टर 53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि इस मामले में परिवार जनों ने किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है.

परिजनों का बयान

रमेश अग्रवाल के परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि मृतक रमेश प्रसाद अग्रवाल के बेटे रितेश अगरवाल ओयो रूम्स के फाउंडर है तथा वह सेक्टर 54 की द क्रिस्ट Society में परिवार समेत रहते हैं. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय रितेश अग्रवाल की मां घर पर मौजूद थी. इस अनहोनी से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. रितेश अग्रवाल ने Tweeter पर इस घटना की जानकारी दी है.

3 दिन पहले हुई थी रितेश की शादी

आपको बता दें कि 3 दिन पहले यानी 7 मार्च को ही रितेश अग्रवाल की नई दिल्ली में फॉरमेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद से शादी हुई है. उसके बाद यह घटना घटी है. आपको बता दें कि इस शादी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सॉफ्ट बैंक के अध्यक्ष माया योशी सेन और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा सहित अन्य कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुई थी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button