Palwal News: पलवल के छोरे ने हरियाणा का सीना किया चौड़ा, सीबीएसई नेशनल गेम्स में बॉक्सिंग में झटका गोल्ड
पलवल, Palwal News :- हरियाणा के आर्यन चौधरी ने अंडर-19 आयु वर्ग में 51 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया. बता दे कि आर्यन पलवल के निशांत हाई स्कूल में पढ़ाई करता है. 23 से 29 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अकोला में सीबीएसई नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया.इस दौरान आर्यन ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया. घर वापसी पर बाजार में रोड शो के दौरान दोनों विजेता बॉक्सरों का फूल और नोटों की माला पहनकर स्वागत किया गया.
पलवल के बेटा और बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन
बॉक्सर आर्यन से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह खेल हमारे देश की शान है. नेशनल और विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर वह अपने पिता व देश का नाम रोशन करना चाहता है. साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि खिलाड़ियों को खेल में करियर बनाना चाहिए. इस मौके देवा बॉक्सिंग क्लब की कोच प्रियंका तेवतिया ने कहा कि खिलाड़ी देश की शान बनते जा रहे हैं. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी बन गया है.
महिलाएं भी नहीं है किसी क्षेत्र में पुरुषों से कम
खेलों से जहां एक तरफ चरित्र निर्माण होता है, वही करियर भी खेलों में बनाया जा सकता है. इसी प्रकार पलवल की छोरी अनुपम कुंडू ने भी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. किसी भी क्षेत्र में अब महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है. उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी कोच प्रियंका तेवतिया व उनके माता-पिता दोनों का ही हाथ है.