Palwal News: पलवल रेलवे स्टेशन से महात्मा गांधी का था खास नाता, पहली बार यहाँ से ही गए थे जेल
पलवल, Palwal News :- जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा के पलवल जिले से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुराना नाता रहा है. साल 1919 में महात्मा गांधी पलवल आए थे और 10 April 1919 को अंग्रेजों ने पहली बार महात्मा गांधी को पलवल के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. उस समय गांधीजी रॉलेट एक्ट के विरोध में पंजाब जा रहे थे. ब्रिटिश सरकार ने स्वाधीनता आंदोलन को रोकने के लिए रॉलेट एक्ट बनाया था.
पूरे देश में की गई थी हड़ताल
6 अप्रैल 1919 को इस एक्ट के विरोध में देशव्यापी हड़ताल की गई थी. पूरे देश में इस कानून का विरोध किया जा रहा था. आंदोलन के लिए गाँधी जी मुंबई से लाहौर के लिए रवाना हुए थे. गांधीजी के पंजाब प्रवास की खबर सुनकर ब्रिटिश सरकार ने उनके पंचगन में Entrance करने पर पाबंदी लगा दी. महात्मा गांधी ने इस पाबंदी को अनदेखा कर दिया और मुंबई से ट्रेन में सवार होकर लाहौर के लिए रवाना हो गए. जै
6 एकड़ भूमि में बना है गांधी सेवा आश्रम
से ही गांधीजी की ट्रेन पलवल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तभी ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया. गांधी जी की इस गिरफ्तारी को ब्रिटिश सरकार की पहली गिरफ्तारी कहा जाता है. गांधी जी की गिरफ्तारी की याद में पलवल रेलवे स्टेशन पर गांधी स्मारक भी बनाया गया है. पलवल रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों ने जानकारी दी कि लगभग 6 एकड़ भूमि में गांधी सेवा आश्रम बना हुआ है, जहां गांधीजी की यादें संजोयी गई हैं.