Palwal News: पलवल जिले को नई सौगात, अब नोएडा एयरपोर्ट तक बनेगा 47.6 किलोमीटर लंबा रेलवे कॉरिडोर
पलवल :- यदि आप भी हरियाणा के पलवल जिले में रहते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. हरियाणा सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी. बता दे कि दिल्ली- कोलकाता Railway लाइन पर अलीगढ़ के चोला रेलवे स्टेशन से हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन तक रेलवे कॉरिडोर बनाया जाएगा, इस कॉरिडोर को नोएडा Airport से जोड़ा जाएगा. उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से चोला स्टेशन से पलवल तक रेल लाइन बनाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. इस Railway Track की लंबाई 47.6 KM होने वाली है.
दोबारा रेलवे के पास भेजा गया प्रस्ताव
जेवर और चोला में भी Railway Station बनाया जाएगा. इस रेलमार्ग को बीच में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी Connect किया जाएगा. यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की तरफ से बोर्ड बैठक में दिल्ली- कोलकाता रेल मार्ग में चोला से जेवर स्तिथ नोएडा एयरपोर्ट तक रेल लाइन के लिए प्रस्ताव को पास कर दिया गया था. यह कोरिडोर 20 किलोमीटर लंबा होने वाला था, अब इस कोरिडोर में कुछ बदलाव किए गए हैं. बदलाव के साथ प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.
इन राज्य के लोगों को मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है कि दिल्ली- कोलकाता रेल मार्ग के चोला रेलवे स्टेशन से और दिल्ली- मुंबई रेल मार्ग में पलवल स्टेशन तक वाया नोएडा एयरपोर्ट होते हुए कोरिडोर बनाया जाएगा. इसकी दूरी भी तकरीबन 47.6 किलोमीटर के आसपास होगी. इस कॉरिडोर में जेवर में बड़ा रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन के बनने से क्षेत्र में रह रहे लोगों को काफी लाभ होगा. नए रेल मार्ग के बनने से हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता तमाम राज्यों तक आसान पहुंच हो जाएगी. दिल्ली- कोलकाता रेल मार्ग के बराबर से डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी है.