Palwal News: पलवल बस डिपो को जल्द मिलेंगी 27 नई चमचमाती रोडवेज बसें, हजारों यात्रियों का सफर होगा सुहाना
पलवल :- Palwal डिपो के लिए एक खुशखबरी है. अगले साल मार्च तक पलवल रोडवेज बस डिपो को 27 नई बसें मिलने जा रही हैं. नई बसें मिल जाने से Depot में बसों की कमी से कुछ हद तक आराम मिलेगा. फिलहाल Palwal (Palwal News) रोडवेज बस डिपो में जितनी आप बसों की आवश्यकता है उससे आधी बसें भी संचालित नहीं हो रही हैं. बसों की किल्लत से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरी में उन्हें Private वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है.
बसें उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी
रोडवेज बस डिपो के DI धर्मवीर सिंह के मुताबिक पलवल बस डिपो को 27 नई बसें मिलने जा रही है. चार बसें पहुंच चुकी हैं और चार बसें अगले महीने आएंगी. पलवल रोडवेज बस डिपो पर 80 से ज्यादा बसों को कंडम घोषित किया जा चुका है. वर्तमान में 65 बसें ही चल रही हैं, जबकि डिपो पर 150 बसों की जरूरत है. इनमें से 15 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत संचालित की जा रही है. सरकारी Roadways बसों की उपलब्धता न होने के कारण मजबूरी में लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है.
5:00 के बाद लोकल Routes पर नहीं दिखती बसें
रोडवेज बसों की संख्या कम होने का प्राइवेट वाहन चालक जमकर लाभ लेते हैं. यह चालक नियमों को ताख पर रखकर ज्यादा सवारियों को वाहनों में बैठाकर हादसों को आमंत्रित करते हैं. रोडवेज बसों की कमी सबसे अधिक Local रूटों को प्रभावित कर रही है. शाम पांच बजे के बाद तो रोडवेज बसे लोकल रूटों पर दिखती ही नहीं है. नौकरीपेशा और Delhi – NCR में पढ़ने वाले छात्रों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब नई बसें मिलने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना बन रही है.