Palwal News: पलवल के किसान ने कर दिखाया कमाल, 20 हजार की लागत से स्वीट कॉर्न की खेती कर कमा डाले इतने लाख रूपए
चंडीगढ़, Palwal News :- हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां पर अधिकतर लोग कृषि कार्य करते हैं. कृषि कार्य के माध्यम से ही किसान स्वयं का और अपने परिजनों का पेट भरता है. अगर किसान खेती से ओर भी अच्छा मुनाफा कमाना चाहता है तो हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले किसान बिजेंद्र दलाल की भांति खेती करके कमा सकता है. बिजेंद्र दलाल को हरियाणा सरकार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पर भी सम्मानित किया जा चुका है.
पारंपरिक खेती छोड़ आधुनिक खेती अपनाई
जानकारी के लिए बता दे की बिजेंद्र दलाल पिछले काफी सालों से पारंपरिक खेती करते आ रहे थे. पारंपरिक तरीके से खेती करने में अधिक मुनाफा ना होने के कारण उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से खेती करना शुरू कर दिया. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2013 में बिजेंद्र दलाल को संरक्षित खेती करने की Training लेने के लिए इजराइल भेजा था. इजराइल से वापस आने के बाद उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक तरीके से खेती करना शुरू किया.
प्रति एकड़ जमीन में लगाए 3 किलो बीज
पारंपरिक खेती छोड़ने के बाद वह अब वर्ष में स्वीट कार्न की 3 फसल उगा रहे हैं. स्वीट कॉर्न की खेती करके आज बिजेंद्र लाखों की कमाई कर रहे हैं. स्वीट कॉर्न की खेती पर उन्होंने करीब 20,000 रूपये लगाएं और उनसे उन्होंने 3 से 4 लाख रुपए कमाए. आज से करीब 2 साल पहले उन्होंने Sweet Corn की फसल एक एकड़ में लगाई थी और अबकी बार उन्होंने करीब 2 एकड़ में स्वीट कॉर्न की फसल लगाई है. 1 एकड़ में करीब 3 किलो बीज लगता है जिसकी कीमत 24,000 रुपए प्रति किलो है.
गेंदे के पौधों से भी होती हजारों की कमाई
बिजेंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह स्वीट कॉर्न की पहली खेती 15 January से 15 April के बीच लेते हैं, जबकि दूसरी फसल अप्रैल के अंत से जुलाई के अंत तक और तीसरी फसल August से October के बीच में लेते हैं. उन्होंने बताया कि स्वीट कॉर्न की खेती तैयार करने के लिए पोटाश, जिंक, जिप्सम, सलफर, DAP डाला जाता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वीट कार्न के चारों ओर गेंदे के फूल लगाए ताकि सफेद मक्खी फसल को खराब ना करें, साथ ही गेंदे बेचकर भी 12000 की आमदनी हो जाती हैं. जबकि स्वीट कॉर्न के पौधे मीठे होते है तो वह भी पशुओ के चारे के रूप में प्रयोग किए जा सकते है.