Palwal News: पलवल के किसान ने कर दिया कमाल, एक ही पौधे से ऊगा दिए आलू और टमाटर
पलवल, Palwal News :- हमारे देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने और आधुनिक तरीकों से खेती करने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही हैं. देश में किसानों को सशक्त बनाने लिए सरकार हर संभव कोशिश करने में लगी हुई है. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने पलवल जिले के गांव दुधौला में बने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कृषि कौशल संकाय द्वारा Graphting तकनीक के जरिये टमाटर और आलू की फसल को तैयार किया है.
ग्राफ्टिंग तकनीक से एक पौधे से मिलेंगी दो फैसले
इससे किसानों की आय Double होगी. इसके बारे में ज़ब विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू से बातचीत की गई तो उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. कुलपति राज नेहरू ने जानकारी दी कि ग्राफ्टिंग तकनीक एक ऐसी Technology है जिसमें एक पौधे के ऊतक को दूसरे पौधे के ऊतकों में प्रविष्ट करायया जाता हैं. जिससे दोनों के वाहिका ऊतक आपस में मिल जाते हैं. विश्वविद्यालय के छात्र पारंपरिक खेती के साथ साथ एडवांस Agriculture तकनीक के बारे में ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं.
किसानों की आय को बढ़ाने में मिलेगी सहायता
छात्र सीख रहे हैं कि ग्राफ्टिंग विधि की मदद से एक ही पौधे से Multiple पौधे कैसे तैयार किए जा सकते हैं व प्रोटेक्टिव फार्मिंग किस प्रकार से की जाए. इससे किसानों की आय को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने Project के जरिये यह दर्शाया है. टमाटर और आलू दोनों के पौधे को इंटीग्रेट कर एक ही पौधे से दोनों फसल प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा विद्यार्थियों को मल्टी क्रॉपिंग के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है.
पौधे के नीचे लगेंगे आलू और ऊपर टमाटर
विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कृषि कौशल संकाय द्वारा आसपास के क्षेत्र के किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया जा रहा है. कृषि कौशल संकाय की तरफ से Research की गई है. जिसमें ग्राफ्टिंग तकनीक के माध्यम से आलू और टमाटर के पौधे को एक कर नया Product बनाया गया है. इसके तहत पौधे के नीचे आलू और ऊपर टमाटर लगेंगे. इस विधि से एक ही बार में किसान दो फसलों का उत्पादन कर सकते हैं.