Palwal News: हरियाणा के इस धाकड़ किसान ने सरकारी नौकरी को दिखाया ठेंगा, 39 साल से एक ही फसल की खेती कर कमा रहा लाखों रूपए
पलवल, Palwal News :- आज के समय में बहुत सारे किसान परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इतना ही नहीं Kisan बागवानी खेती करके आज लाखों रुपए भी कमा रहे हैं. हरियाणा के पलवल जिले के गांव किठवाड़ी के रहने वाले किसान बिजेंद्र दलाल पिछले काफी समय से Sweet Corn की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. वह पिछले 39 वर्षों से Sweet Corn की खेती कर रहे हैं.
वर्ष में 3 बार करते हैं स्वीट कॉर्न की खेती
गांव किठवाड़ी के रहने वाले बिजेंद्र दलाल ने 39 साल पहले ही परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी खेती को अपना लिया था. इतना ही नहीं उन्हें इस Field में हरियाणा सरकार, हरियाणा कृषि विज्ञान केंद्र और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी उन्हें प्रगतिशील किसान अवार्ड से भी नवाजा था. बिजेंद्र दलाल वर्ष मे करीब 3 बार Sweet Corn की खेती करते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं.
प्रतिवर्ष कमा रहे लाखों रुपए
जानकारी के लिए बता दे कि किसान बिजेंद्र दलाल हरियाणा सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान की तरफ से Training के लिए इजराइल भी जा चुके हैं. अब वह कई एकड़ जमीन में नांन्गवो कंपनी का स्वीट कॉर्न लगाते हैं और प्रतिवर्ष 6 से 7 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. इतना ही नहीं वह अपने खेतों में ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करते हैं. यह ऑर्गेनिक खाद वह स्वयं गाय के गोबर से तैयार करते हैं. Sweet Corn की खेती से वह आज काफी आमदनी कमा रहे हैं.
39 वर्षों से कर रहे स्वीट कॉर्न की खेती
किसान बिजेंद्र दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 39 वर्षों से Sweet Corn की खेती कर रहे हैं और कई किस्म की गायों को भी पालते हैं. गायों के गोबर से वह खाद तैयार करके खेतों में डालते हैं. इतना ही नहीं गाय प्रतिदिन 24- 30 लीटर दूध देती है, जिससे उसे काफी आमदनी होती है. उन्होंने बताया कि परंपरागत खेती की बजाय बागवानी खेती करने में काफी फायदा होता है. बागवानी खेती के माध्यम से किसान प्रतिवर्ष लाखों की कमाई कर सकते हैं.