Palwal News: फरीदाबाद और दिल्ली से भी महंगा है हरियाणा का ये शहर, आसमान पर पहुंचे जमीन के रेट
पलवल, Palwal News :- फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा गुरुग्राम और सोहना के बीच बसा पलवल शहर आज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है, बता दे की कुछ सालो पहले तक यह एक छोटा सा कस्बा हुआ करता था. इसके अगल-बगल बड़े-बड़े शहरों का विकास होने के बाद, इस कस्बे को भी पंख लग गए हैं. बता दे कि पलवल से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर ही जेवर एयरपोर्ट भी है. वही सोहना के पास से मुंबई- बड़ोदरा हाईवे गुजर रहा है. KMP केजीपी का सेंट्रल पॉइंट भी पलवल ही है.
पलवल में घर बनाना है काफी महंगा
पलवल में विकास होने की वजह से वहां की जमीनों की कीमतों में भी काफी तेजी देखने को मिली है, अगर आप भी अपने सपनों का घर पलवल में बनाने की सोच रही है या फिर वहां पर जमीन खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि पलवल में जमीन खरीदना आपके लिए कितना महंगा हो सकता है. प्रॉपर्टी एक्सपर्ट बिल्डर दिनेश धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से तकरीबन 20 साल पहले पलवल में ओमेक्स सिटी का निर्माण हुआ था, उस दौरान यहां पर जमीन ₹4000 गज मिल रही थी. वही, आज जमीन की कीमतें ₹60000 प्रति गज तक पहुंच चुकी है.
दिन- प्रतिदिन आसमान छू रही है जमीन की कीमत
ओमैक्स में फ्लैट चाहिए तो कम से कम 25 लाख रुपए खर्च करने होंगे. पलवल के हुड्डा सेक्टर 2 की बात की जाए, तो यह प्राइम लोकेशन है. यहां जमीन के अलग-अलग रेट है. यहां पर हुड्डा सेक्टर का भी विस्तार हो चुका.है अब यह सेक्टर 1 से लेकर 14 तक पहुंच चुके हैं. वर्तमान में जो सेक्टर विकास की ओर है उनमें 5, 6, 7, 8, 9, 12 और 14 शामिल है. दीनदयाल आवासीय योजना के तहत यहां पर प्रोपेक्स सिटी बनाई गई है. यह पलवल का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होने वाला है, जिसमें आपको प्लांट, वीला, कमर्शियल प्लाट, फ्लैट आदि मिल जाएंगे. वहीं, सेक्टर 12 हरियाणा सरकार की तरफ से लांच किया गया है. यदि आप भी पलवल की ओंमैक्स में फ्लैट लेने के इच्छुक है तो आपको 2BHK और 3 बीएचके फ्लैट के लिए 25 से 60 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.वही इसके विपरीत अगर आप हुड्डा में फ्लैट लेने का मन बना रहे हैं, तो आपको 80 से 90 लख रुपए तक खर्च करने होंगे.