Palwal News: पलवल के इस किसान ने कर दिखाया कमाल, 3 एकड़ में फूल और सब्जी से कमा रहा 15 लाख रुपए
पलवल, Palwal News :- किसान भी अब पारंपरिक खेती को छोड़कर फूलों की खेती की तरफ अपना रुख कर चुके हैं और यह खेती किसानों के लिए काफी फायदे का सौदा भी साबित हो रही है. मौजूदा समय में बाजार में गेंदे के फूलों की डिमांड बढ़ती जा रही है त्यौहार हो या फिर घरों में सजावट, हर किसी में गेंदे के फूल की आवश्यकता होती है. फूलों की खेती किसानों की जिंदगी को भी महका रही है. आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में जानकारी देंगे, जो पिछले 15 सालों से फूलों और सब्जियों की खेती करके लाखों रुपए कमा रहे हैं.
पिछले 15 सालों से कर रहे है फूलों और सब्जियों की खेती
हम पलवल जिले के गांव मांदकोल के रहने वाले ओमवीर मलिक की बात कर रहे है. उन्होंने परंपरागत खेती छोड़कर फूलों और सब्जियों की खेती शुरू कर दी थी. यह पिछले 15 सालों से ही फूलों और सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जहां एक तरफ इस खेती में लागत कम होती है और मुनाफा ज्यादा मिलता है. सरकार की तरफ से भी उन्हें प्रत्येक किस्म की सब्जियां और फूलों की फसलों पर अनुदान दिया जाता है.जब इस बारे में किसान से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेती को छोड़कर उन्होंने फूल और सब्जियों की खेती को इसलिए भी चुना ताकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके.
लागत कम और मुनाफा होता है ज्यादा
3 एकड़ में गुलदाबरी स्टॉक, रजनीगंधा इत्यादि फूलों एवं प्राकृतिक सब्जियों की खेती कर रहे हैं. 15 सालों में अच्छा खासा मुनाफा भी मिल रहा है. इससे पहले वह भी अन्य किसानों की तरह ही परंपरागत खेती करते थे, जिसमें उनका मुनाफा ना के बराबर होता था और मेहनत भी ज्यादा लगती थी. इस दौरान उन्हें समय-समय पर सरकार का सहयोग भी मिला है. वह खुद अपनी फसलों को गाज़ीपुर दिल्ली फूलों की मंडी में बेचते हैं. किसान ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 एकड़ में खेती करके काफी आसानी से 4 से 5 लाख रुपए का मुनाफा कमा लेते हैं. अब समय आ गया है कि किसानों को परंपरागत खेती को छोड़कर फूलों की खेती करनी चाहिए.