PAN Aadhar Card: लाखो लोगो को मिली सौगात, अब पोस्ट ऑफिस में PAN को आधार से करवा सकेंगे लिंक
नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी को ज्ञात है सरकार की तरफ से PAN Card को आधार से Link करना अनिवार्य कर दिया गया है. जिस भी व्यक्ति ने अभी तक Pan Card को Aadhar Card को लिंक नहीं किया उन्हें अब लिंक करवाने के लिए जुर्माने का भुगतान करना होगा. केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में Post Office के माध्यम से आधार कार्ड को PAN Card से लिंक करने की सुविधा के बारे में सोच रही है.
शुल्क भुगतान में नहीं मिलेगी कोई छूट
संसद में विपक्ष के नेता अधीर चौधरी की इसी प्रकार की सेवाएं “Free” देने की याचिका के जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ‘अनुरोध’ संबंधित मंत्रालय को भेज दिया गया है. हालांकि सरकार की तरफ से बताया गया है कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से Link के लिए Fees भुगतान से कोई छूट नहीं दी जाएगी. अधीर ने इस वर्ष March में वित्त मंत्रालय को एक पत्र भेजकर स्थानीय और उप डाकघरों में आधार कार्ड और पैन कार्ड को “निःशुल्क” जोड़ने का प्रावधान करने की मांग पेश की थी.
समय सीमा बढ़ाने की नहीं संभावना
चौधरी ने आरोप लगाया कि गांवों में बहुत से लोग PAN Card को आधार से जोड़ने की कोशिश करते वक़्त दलालों और बिचौलियों की तरफ से ठगे जा रहे हैं. उन्होंने पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के Time Period को बढ़ाने की भी मांग प्रस्तुत की है. 27 June को एक प्रतिक्रिया में, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, पंकज चौधरी ने बताया कि इन दोनों को Link करने की Last Date मुख्य रूप से 30 September , 2019 तय की गई थी और बाद में इसे समय-समय पर बढ़ाया गया था. ऐसे में अब समय- सीमा किसी हाल में नहीं बढ़ाई जा सकती है.