PAN Aadhar Card Link: यदि आपका पैन- आधार कार्ड नहीं हुआ लिंक तो ऐसे करे चेक, 31 मार्च के बाद लगेगा दस हजार का जुर्माना स्टेटस
नई दिल्ली :- यदि आपने अभी तक अपना PAN Aadhar Card Link से Link नहीं कराया है तो आपको 31 मार्च 2023 से पहले इसे Link करा लेना है. वरना 1 अप्रैल के बाद पैन – आधार Link नहीं कराने पर आपका पैन कार्ड रद्द हो जाएगा तथा आप पर जुर्माना भी लग सकता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 31 मार्च से जुर्माने के साथ पैन आधार से Link कराने की अनुमति है. यदि आपने भी पैन – आधार से लिंक नहीं कराया है तो अभी करा ले और यदि आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से Link करा चुके हैं, तो इसका स्टेटस जरूर Check कर ले. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपना States कैसे चेक कर सकते हैं.
10,000 रूपये का जुर्माना
यदि आपने अभी तक अपना PAN Aadhar Card से Link नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा ले वरना 31 मार्च के बाद आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि आयकर विभाग के अनुसार यदि आपके पास दो पैन कार्ड है तो यह भी अवैध माना जाएगा. आपको 31 मार्च से पहले पैन कार्ड को वापस करना होगा. वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.यदि आप 31 मार्च के पश्चात भी बिना PAN Aadhar Card Link के Pan Card का Use करते हैं तो आप पर 10,000 रूपये का जुर्माना तथा दंड का भी प्रावधान है.
ऐसे चेक करें अपना States
यदिआपने अपने PAN Aadhar Card को Link करा दिया है तो आप घर बैठे भी आपका पैन कार्ड Activate है या नहीं इसका पता लगा सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट Incometaxindiaefiling.gov.in पर Visit करना होगा.
- इसके बाद ‘Know Your PAN’ के ऑप्शन पर Click करें. इसमें आप से कुछ Details मांगी जाएंगी. उन्हें Fill करना होगा.
- इसके बाद आपके Resistred नंबर पर एक OTP आएगा. OTP को Submit करें.
- इसके बाद आपके सामने Remark में लिखा होगा कि आपका पैन कार्ड Activated है या नहीं.
SMS से चेक करें पैन आधार लिंकिंग स्टेटस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप अपना States SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ है या नहीं.
- इसके लिए Message Box में जाकर IDPAN 12 Digit Aadhar Number, 10 Digit Pan card Number टाइप करें.
- इसके बाद मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दे.
- यदि आपका पैन – आधार लिंक है तो आपकी स्क्रीन पर यह मैसेज आएगा “Aadhaar is already associated with Pan number in ITD database thankyou for using your service”.
- यदि पैन – आधार लिंक नहीं होगा तो आपकी स्क्रीन पर यह मैसेज आएगा “Aadhaar is not associated with the number in ITD database”.