Panchkula News: हरियाणा में इस जगह होती है अनोखी रामलीला, जिसमे सभी किरदार निभाती हैं महिलाएं
जीरकपुर, Panchkula News :- आप सभी ने बचपन में रामलीला जरूर देखी होंगी. आप सभी ने भी इसका आनंद जरूर उठाया होगा. पर क्या आपने कभी ऐसी रामलीला देखी है जिसमें सभी किरदारों में महिलाएं हो. जी हां एक ऐसी रामलीला जिसमें रावण से लेकर हनुमान तक सभी किरदार महिलाएं निभा रही हो . केवल इतना ही नहीं मंच का संचालन भी पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाता है.
15 अक्टूबर से होगा रामलीला का मंचन
आपको बता दें कि चंडीगढ़ के पास जीरकपुर के पीर मुछल्ला इलाके में स्थित चिनार होम्स में चल रही ऐसी ही रामलीला चल रही है. इस रामलीला में सिर्फ महिलाओं द्वारा ही किरदार निभाए जाते हैं. यह रामलीला 15 October से शुरू होने जा रही है. इस रामलीला में 9 महीने की बच्ची से लेकर 79 साल की बुज़ुर्ग भाग ले रही है. इस रामलीला में काम कर रही कलाकारों की कुल संख्या 32 हैं. महिलाएं किसी से भी पीछे नहीं है इसी संदेश को देने के लिए पिछले साल से यह पहल की गई थी.
लोगों ने भी इस पहल को खूब सराहा
महिलाओं की इस पहल को लोगों ने भी खूब सराहा. उन्होंने कहा कि यह रामलीला चंडीगढ़ की सबसे Best रामलीला होगी क्योंकि पिछले साल भी उन्हें काफी अच्छा Response मिला था. रामलीला में अभिनय कर रहीं सभी कलाकार रात को ज़मीन पर चटाई बिछाकर सोती हैं. उनका कहना है कि इससे मन की शुद्धता और शांति का वास होता है. रामलीला की Director एकता ने बातचीत में बताया कि हमारा संस्था का नाम जड़ों से जुडो है. इसी विचार को ध्यान में रखते हुए इस रामलीला की शुरुआत की गई है.
कलाकारों में कोई आर्किटेक्ट तो कोई बैंकर
एकता ने कहा कि उनके खुद के साथ उनकी बेटी और उनकी मां भी इस रामलीला में अलग-अलग भूमिका में है. रामलीला में अलग-अलग किरदार निभाने वाली महिलाओं के असली में पेशे की बात की जाए तो इन महिला कलाकारों में कोई पेशे से आर्किटेक्ट हैं तो कोई Banker, कोई सोशल Activist हैं तो कोई बीटेक स्टूडेंट. प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाली 30 वर्षीय प्रतिभा सिंह एक Bank में काम करती हैं. वहीं रावण का Role निभाने वाली रमनदीप कौर एक कोरियोग्राफर है. जब महिला कलाकारों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. ऐसे में महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने पिछले साल से रामलीला का मंचन शुरू किया है.