Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
पंचकूला न्यूज़

Panchkula News: अब दक्षिण हरियाणा से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, पंचकूला डिपो के बेड़े में शामिल हुई आठ चमचमाती रोडवेज बसें

पंचकूला :- हरियाणा रोडवेज की तरफ से पंचकूला डिपो को एक सौगात दी गई है. हरियाणा Roadways की तरफ से पंचकूला डिपो के बेड़े में आठ नई बसों को पहुंचाया गया है. अब पंचकूला डिपो के बेड़े में हरियाणा रोडवेज की बसों की संख्या 114 और लीज वाली बसों की संख्या 20 हो चुकी है. यह बसें अलग-अलग रूटों पर चल रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन बसों के कारण अब पंचकूला डिपो दक्षिण हरियाणा के साथ Connect हो चुका है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus

हजारों लोग उठा पाएंगे सुविधा 

रेवाड़ी और नारनौल Route पर चार बसें चलाई जा रही है, इसके अलावा सोनीपत, रोहतक और जींद के नए रूट संचालित के गए हैं.इससे इन जिलों में रहने वाले हजारों लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. सभी सरकारी विभागो में से 95 फीसदी के Head Office भी पंचकूला में ही है. ऐसे में पूरे हरियाणा से भारी संख्या में लोग चंडीगढ़, पंचकूला आते जाते रहते हैं. मुख्यालयों में काम कर रहे कर्मचारियों और आम लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है. ऐसे में यहां आने के लिए हरियाणा रोडवेज का मेन Role रहता है.

बसों की कमी के कारण बंद करने पड़े थे रूट 

सबसे ज्यादा लंबे रूट दक्षिण हरियाणा के लिए है. वहां के लोगों को सुविधा देने के लिए पंचकूला डिपो ने रेवाड़ी और नारनौल के लिए बसें चलाई है. परिवहन विभाग ने चंडीगढ़ डिपो से 10 बसें पंचकूला Depot में भेजने की हामी भरी थी. उनमें से 8 लगभग एक सप्ताह पहले भेज दी व दो बसें अभी और आएँगी.  लगभग एक साल पहले पंचकूला डिपो ने प्रदेश के सभी जिलों में रूटों का संचालन किया था, लेकिन बसों की कमी के चलते धीरे-धीरे कई रूट बंद करने पड़े. अब नई बसें मिलने के बाद डिपो फिर से उन रूटों पर बसें चला सकता है.

यह रहने वाला है टाइम टेबल 

अब Rewari रूट पर दो बसें चलाई जाएंगीं. दोनों ही डिपो से सुबह 9 बजे से रवाना होंगी. वहीं सुबह 5.50 बजे कालका से चंडीगढ़ होकर वाया 152 D होकर नारनौल के लिए बस जाएगी. यह बस अगले दिन सुबह 6 बजे Narnaul से कालका के लिए चलेगी. पंचकूला डिपो से दोपहर 1.15 बजे जींद के जुलाना के लिए, 2.20 बजे रोहतक के लिए और 3.15 बजे सोनीपत के लिए जाएगी. उसके बाद बस वहीं से सुबह 5.40 बस Delhi के लिए जाएगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button