Panchkula News: हरियाणा के ऑफिसो में अब जींस नहीं पहन सकेंगे कर्मचारी, लागू किया गया ड्रेस कोड
चंडीगढ़ :- प्राचीन समय से ही अनुशासन का विशेष महत्व रहा है. अनुशासन ही वह माध्यम है जो समाज में बदलाव ला सकता है. अनुशासन के बिना सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हरियाणा के पंचकूला जिले के ऑफिस में भी अनुशासन को बनाए रखने के लिए Dress Code लागू किया है. क्योंकि आजकल लोगों का पहनावा ऐसा हो गया है कि समाज में विभिन्न कुरीतियाँ पैदा हो गई है.
सरकारी, गैस सरकारी ऑफिसो में ड्रेस कोड लागू
पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर सुशील सारवान ने अनुशासन बनाए रखने के लिए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी ऑफिसो में ड्रेस Code लागू करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियो को ID Card के साथ कार्यालय आने के लिए कहा है. उनका कहना है कि जब वें खुद अनुशासन में रहते हैं तो सभी कर्मचारियो को भी अनुशासन में रहना चाहिए.
समय से पहुंचे कार्यालय
इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर नें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द से जल्द अपना ID Card बनवाने के लिए कहां और दफ्तरो में अपना आईडी कार्ड साथ लाने के लिए कहा. उसके अलावा उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुबह 9:00 तक अपने- अपने कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने से पहले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अनुशासन में रहना आवश्यक है.
हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 9वीं और 10वीं के बच्चों को बांटे जाएंगे पौधे
इसके अलावा DC नें बताया कि प्रत्येक मंगलवार को पंचकूला जिले में पब्लिक डीलिंग से संबंधित विधायकों की रिव्यू बैठक की जाएगी. Register में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की Entry और Exit दर्ज की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वन और बागवानी विभाग के सहयोग से 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को Roll नंबर के हिसाब से आम, अमरूद, जामुन, आंवला और लीची के पौधे वितरित किए जाएंगे और इनके रखरखाव के जिम्मेदारी विद्यार्थियों को ही सौंपी जाएगी.