Panipat News: पानीपत की 2 बेटियों का UP पुलिस में हुआ चयन, देशभर से चुनी गई 10 में दोनों सहेलियां शामिल
पानीपत :- हरियाणा राज्य के बेटे और बेटियां पूरे देश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी हरियाणा का नाम काफी रोशन कर रहे हैं. इसी दिशा में हरियाणा राज्य के पानीपत जिले की दो बेटियों का चयन UP Police में हुआ है. उनका पूरा परिवार खुशियां मना रहा है. बता दें कि हरियाणा के पानीपत में GT Road स्थित आर्य पीजी कॉलेज की दो छात्राओं का चयन यूपी पुलिस में हुआ है. इन छात्राओं का Name शैली फोगाट और कीर्ति रावल है. इन दोनों छात्राओं का चयन वॉलीबॉल खेल कोटे से यूपी पुलिस में हुआ है. जब ये दोनों छात्राए महाविद्यालय प्रांगण में पहुंची, तो इनका वहां पर जोरदार स्वागत किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मिठाई खिलाकर दोनों का स्वागत किया और Selection पर बधाइयां भी दी.
पानीपत की बेटियों का हुआ यूपी पुलिस में सिलेक्शन
इसके साथ ही उन्होंने इस शानदार अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेश सैनी के साथ-साथ अन्य स्टाफ के सदस्यों को भी बधाइयां दी. प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की शैली फोगाट BA की प्रथम वर्ष की छात्रा है, वही कीर्ति रावल द्वितीय वर्ष की छात्रा है. 30 और 31 March को लखनऊ में ही आयोजित Trail में दोनों छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें पूरे भारतवर्ष से 27 कैंडिडेट का List में चयन हुआ था.
कॉलेज में किया गया जोरदार स्वागत
इन 27 में से पूरे भारतवर्ष से 10 कैंडिडेट को ही Select किया गया है, जिसमें 2 छात्राएं आर्य कॉलेज की है. बता दे कि वैसे तो शैली यूपी के मेरठ की रहने वाली है, मगर वह 11वीं कक्षा से ही पानीपत में Equation ले रही है. बारहवीं कक्षा के बाद उन्होंने पानीपत के ही आर्य कॉलेज में Admission ले लिया था. कीर्ति पानीपत के गांव जलालपुर की रहने वाली है. दोनों छात्राओ ने पानीपत के गांव जलालपुर से अपने खेल की Practice जारी रखी. College की तरफ से भी इन दोनों छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए गए.
अभिभावकों व कोच को भी दी गई बधाइयां
विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हम सभी के लिए यह काफी गर्व की बात है कि आज हमारी बेटियां पूरी दुनिया में देश और राज्य का नाम रोशन कर रही है और प्रत्येक क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है. इस आयोजन के दौरान उन्होंने दोनों बेटियों के अभिभावकों व कोच को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.