Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
पानीपत न्यूज़

Panipat News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब बेची जाएगी पानीपत रिफाइनरी की 350 एकड़ जमीन

चंडीगढ़, Panipat News :- हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में CM ने पानीपत जिले के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पानीपत रिफाइनरी के विकास का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए तीन गांव की ग्राम पंचायत ने 350.5 एकड़ जमीन बेचने को मंजूरी दे दी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Panipat Refinery

3 गांव की ग्राम पंचायत से मिली जमीन की मंजूरी  

पानीपत में स्थित रिफायनरी के विस्तार के लिए तीन गांव की ग्राम पंचायतो में से बाल जाटान गांव की 152 एकड़ 2 कनाल 15 मरला, आसन कला गांव की 140 एकड़ 6 कैनल 12 मरले और खंडरा गांव की 57 एकड़ दो कनाल 19 मरले भूमि को सरकार 2.20 करोड रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदेगी. इस बैठक के दौरान CM नें बताया कि हरियाणा में बकाया राशि वसूलने के लिए सरकार नें एकमुश्त व्यवस्थापन योजना 2023 के तहत एक अनूठी योजना को मंजूरी दी है.

इन अधिनियमों से संबंधित बकाया शामिल 

बकाया राशि वसूलने के लिए पूर्व GST प्रणाली में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा एक नई योजना बनाई गई है, जोकि अधिसूचना की तिथि से लागू होगी. इस योजना के तहत आने वाले 7 नियमों को हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम 2003, हरियाणा स्थानीय क्षेत्र में माल के प्रवेश पर कर Act 2008, केंद्रीय विक्रय कर Act 2000, हरियाणा सुख साधन कर Act 2007, पंजाब मनोरंजन शुल्क Act 1955, साधारण विक्रय कर Act 1973 से संबंधित बकाया शामिल है.

कम्युनिकेशंस और कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना को मिली मंजूरी 

इसके अलावा CM ने प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और संचार बुनियादी ढांचे की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कम्युनिकेशन एंड कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर पॉलिसी 2023 में भी बदलाव करने की मंजूरी दी है. कैबिनेट बैठक द्वारा लिया गया यह निर्णय अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति के एकीकरण में सहायता करेगा. जिसमे “फाइबर टू द होम” और “ओपन एक्सेस Network” जैसे अभिनव व्यवसाय मॉडल शामिल है. यदि स्वीकृत कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी आवेदन जमा करने की तिथि से 45 दिनों के अंदर आवेदक को अस्वीकार करने में विफल रहते हैं तो अनुमति दी गई मानी जाएगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button