Panipat News: दिल्ली टू पानीपत मेट्रो विस्तार पर आई बड़ी अपडेट, प्रोजेक्ट पर केजरीवाल सरकार ने नहीं दी अनुमति
पानीपत :- हरियाणा सरकार की तरफ से Delhi से Panipat मेट्रो प्रोजेक्ट योजना को हरी झंडी दिखा दी गई. साथ ही सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता देने पर भी सहमति जताई गई. अब लग रहा है कि दिल्ली से पानीपत मेट्रो लाइन के विस्तार में रुकावटें आने वाली है. अभी तक दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस Project को लेकर चुप्पी साधी हुई है. जहां हरियाणा सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी दे दी गई है, वहीं दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई भी सहमति नहीं दी है.
प्रोजेक्ट को लेकर मीटिंग में कई बार की जा चुकी है चर्चा
हरियाणा से राज्यसभा सदस्य और रेलवे के स्थाई सदस्य समिति के सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि दिल्ली सरकार मेट्रो रेल के पानीपत तक के विस्तार को लेकर शायद इच्छुक दिखाई नहीं दे रही है, इस वजह से यह काम अभी शुरू होता हुआ नहीं दिखाई देगा. पंवार ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के पानीपत तक विस्तार के प्रोजेक्ट पर केंद्रीय पावर एनर्जी डिपार्टमेंट और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में भी चर्चा की जा चुकी है. उन्होंने कमेटी के सदस्य के तौर पर मीटिंग में हिस्सा भी लिया. मीटिंग में जब अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई भी राय या सहमति नहीं दी गई है.
रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह प्रोजेक्ट बड़ा तोहफा
दिल्ली सरकार का यह रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है. पानीपत के अलावा समालखा, गन्नौर, सोनीपत से हजारों लोग कामकाज व नौकरी करने के लिए रोजाना दिल्ली अप- डाउन करते हैं. लोगों को पैसेंजर ट्रेन के अलावा अपने निजी वाहनों से भी दिल्ली जाना पड़ता है. यदि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली से पानीपत मेट्रो के प्रोजेक्ट विस्तार को लेकर मंजूरी दे दी जाती है, तो इससे दैनिक यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. यह प्रोजेक्ट रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा है.
103 KM के आसपास होंगी मेट्रो लाइन की लंबाई
औद्योगिक नगरी पानीपत के विकास को भी इससे गति मिलेगी. ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को चाहिए कि वह इस प्रोजेक्ट में बाधा बनने की बजाय हरियाणा सरकार का सहयोग करें. परियोजना के ब्लूप्रिंट के अनुसार Delhi- Panipat मेट्रो लाइन की लंबाई 103 किलोमीटर के आसपास होगी. इसमें मुरथल डिपो सहित 17 स्टेशन बनाए जाएंगे.