Panipat News: जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, 3 बहनों का था अकेला भाई
चंडीगढ़ :- हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब तीन बहनों के इकलौते भाई के शहीद होने की खबर गांव और परिवार के लोगों को मिली. बता दे की हरियाणा के Panipat जिले का रहने वाला आशीष ढ़ोचक जम्मू में शहीद हो गया. खबरें सामने आ रही है कि गुरुवार तक उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में लाया जा सकता है. सेना की तरफ से सर्च अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान अनंतनाग में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलिया चला दी.
हरियाणा के इस गांव में दौड़ी शोक की लहर
इस दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढ़ोचक और डीएसपी हुमांशु भट्ट को गोली लगी और वह देश के लिए शहीद हो गए. जैसे ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली, वह तुरंत सेक्टर 7 में उनके घर पर पहुंचे. बता दे कि आशीष की 2 साल पहले ही जम्मू में Posting हुई थी, इसी दौरान उनका परिवार भी गांव से शहर किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था. 3 दिन पहले ही उनकी अपने घर वालों से भी बातचीत हुई थी. उन्होंने अपने परिवार के लोगों से बातचीत की और कहा था कि वह 13 October को पानीपत आएंगे और Sector – 7 में बना रहे नए घर में घर प्रवेश करेंगे.