Panipat News: पानीपत की लाडो ने हरियाणा का सीना किया गर्व से चौड़ा, इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया हुआ नाम
पानीपत, Panipat News :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के पानीपत जिले के आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान के बारे में जानकारी देने वाले है. इन्होंने इंडिया बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, सारा ने कॉलेज के साथ-साथ अपने शहर पानीपत और राज्य का भी नाम रोशन किया है. सारा की इस उपलब्धि से उनके कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
पानीपत की सारा ने किया पूरे प्रदेश का नाम रोशन
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश गाहल्याण की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि BAMC द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान ने इंडिया बुक रिकॉर्ड में रिकॉर्ड बनाते हुए अरबी भाषा में भारत के सभी राज्यों के नाम महज 16 मिनट 26 सेकंड में लिखे. इससे पहले इंडिया बुक रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड 1 घंटे 7 मिनट का था, जो सारा खान ने 16 मिनट में ही तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि सारा अद्भुत प्रतिमा की धनी है, इससे पहले भी यह कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है और पुरस्कार भी हासिल कर चुकी है. इस मुकाम तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए सारा ने काफी मेहनत की है. वह खुद तो पढ़ाई करती ही है, साथ ही बच्चों को भी ट्यूशन पढाती है.